पुलिस के समक्ष नहीं टूट रहा करमू

धनबाद: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टुंडी क्षेत्र का एरिया कमांडर करमू मांझी उर्फ करमू सोरेन उर्फ करमू बेसरा उर्फ मनोज ने पुलिस पूछताछ में नक्सली गतिविधियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. हालांकि पुलिस के सामने हार्डकोर नक्सली नहीं टूट रहा है. धनबाद पुलिस ने सोमवार को स्टेशन से करमू को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 8:31 AM

धनबाद: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टुंडी क्षेत्र का एरिया कमांडर करमू मांझी उर्फ करमू सोरेन उर्फ करमू बेसरा उर्फ मनोज ने पुलिस पूछताछ में नक्सली गतिविधियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. हालांकि पुलिस के सामने हार्डकोर नक्सली नहीं टूट रहा है. धनबाद पुलिस ने सोमवार को स्टेशन से करमू को गिरफ्तार किया था.

उसके साथ उसकी साली व एक संबंधी युवक भी पुलिस हिरासत में है. आइबी, स्पेशल ब्रांच, धनबाद एसपी अनूप टी मैथ्यू, धनबाद, गिरिडीह जिला पुलिस टीम व सीआइडी टीम पूछताछ कर रही है. पीरटांड़ के जमदाहा निवासी करमू पीरटांड़ में अभी अजय महतो के अधीन काम करता है. चर्चा है कि उस पर दो लाख रुपये का इनाम है. हाल में करमू छत्तीसगढ़ व ओड़िशा भी अजय के साथ गया था.

मनियाडीह पुलिस पिकेट उड़ाने, पोखरिया पिकेट के जमादार ओपी झा की हत्या, सीआरपीएफ जवान व डोंगापानी पहाड़ में सीआरपीएफ जवान को गोली मारने, पीरटांड़ ब्लॉक उड़ाने समेत दर्जन भर से ज्यादा मामले में करमू को धनबाद व गिरिडीह पुलिस की तलाश थी. माओवादी करमू को केंदुआडीह थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. खुद पुलिस कप्तान अनूप टी मैथ्यू दो दिनों में 10 घंटे से ज्यादा समय तक करमू के साथ पूछताछ में बिताये.

Next Article

Exit mobile version