साफ-सुथरा रखें स्टेशन परिसर

धनबाद: डीआरएम बीबी सिंह व अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को धनबाद स्टेशन व रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने पूरे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा और कार्य का पूरा जायजा लिया. दक्षिणी छोर पर निर्माणाधीन स्टेशन की बाबत कहा कि दिसंबर के अंत तक यह तैयार हो जायेगा. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 8:31 AM

धनबाद: डीआरएम बीबी सिंह व अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को धनबाद स्टेशन व रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने पूरे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा और कार्य का पूरा जायजा लिया.

दक्षिणी छोर पर निर्माणाधीन स्टेशन की बाबत कहा कि दिसंबर के अंत तक यह तैयार हो जायेगा. इसके पास सकरुलेटिंग एरिया का काम भी जनवरी तक पूरा हो जायेगा. रेलवे अस्पताल के दवा खाना में एसी लगाने का निर्देश दिया.

इस दौरान सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीइएम को-ऑर्डिनेशन अभय कुमार, डीइएन स्पेशल केके पांडेय व अन्य अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने डीआरएम को स्टेशन का प्रत्येक प्लेटफॉर्म दिखाया. उस दौरान पूरा स्टेशन परिसर साफ-सुथरा दिखा.

Next Article

Exit mobile version