पांच भागों में बंटी स्टेट टीम, किया निरीक्षण

धनबाद. जिले में टीबी निवारण को लेकर धनबाद आयी स्टेट की 17 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को पांच भागों में बंट कर निरीक्षण किया. इसकी देखरेख के लिए स्टेट टीबी अफसर डॉ रमेश दयाल भी पहुंचे थे. इस दौरान टीबी-एड्स नियंत्रण के को-ऑर्डिनेटर डॉ यूसी सिन्हा भी मौजूद थे. पहली टीम गोविंदपुर, निरसा व मैथन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:45 AM
धनबाद. जिले में टीबी निवारण को लेकर धनबाद आयी स्टेट की 17 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को पांच भागों में बंट कर निरीक्षण किया. इसकी देखरेख के लिए स्टेट टीबी अफसर डॉ रमेश दयाल भी पहुंचे थे. इस दौरान टीबी-एड्स नियंत्रण के को-ऑर्डिनेटर डॉ यूसी सिन्हा भी मौजूद थे.

पहली टीम गोविंदपुर, निरसा व मैथन, दूसरी टीम झरिया, तीसरी टीम बाघमारा, चौथी टीम केंदुआ-करकेंद व पांचवीं सदर मुख्यालय में रही. अधिकारियों ने बताया अबतक कुल मिलाकर कार्य संतोषजनक दिखा. अभी दो दिनों तक क्षेत्र का निरीक्षण करना है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को टीम के सदस्य डॉट्स प्लस सेंटरों का निरीक्षण करेंगे. बताया कि टीम के सदस्य सेंट्रल अस्पताल, पीएमसीएच सहित अन्य जगहों पर भी जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version