आर्मी अफसर का सामान टपाती पकड़ायी महिला

धनबाद : धनबाद से खुलने वाली धनबाद-वर्धमान पैसेंजर ट्रेन में छिनतई के आरोप में यात्रियों ने एक महिला को पकड़ कर जम कर पिटाई की. इसके बाद आरोपी महिला को जीआरपी के हवाले कर दिया गया. आरोपी महिला ने अपना नाम करिश्मा बताया. उसकी गोद में एक बच्च भी है. उनके साथ अन्य सहयोगी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 8:34 AM
धनबाद : धनबाद से खुलने वाली धनबाद-वर्धमान पैसेंजर ट्रेन में छिनतई के आरोप में यात्रियों ने एक महिला को पकड़ कर जम कर पिटाई की. इसके बाद आरोपी महिला को जीआरपी के हवाले कर दिया गया. आरोपी महिला ने अपना नाम करिश्मा बताया. उसकी गोद में एक बच्च भी है. उनके साथ अन्य सहयोगी भी थी.
घटना के संबंध में असम के सिलचर में पदस्थापित आर्मी के लेफ्टिनेंट उमेश सिंह तोमर ने बताया कि वह अपनी पत्नी अंजु सिंह के साथ छुट्टी बिताने दिल्ली गये हुए थे. उनकी पत्नी दिल्ली में ही एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करती है.
दिल्ली से दोनों शुक्रवार की सुबह हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस से धनबाद में उतरे. यहां से दुर्गापुर जाने के लिए धनबाद-वर्धमान पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए. तभी उनके पीछे-पीछे ट्रेन में चढ़ी उक्त महिला मौका पाते ही उनका सारा सामान लेकर प्लेटफॉर्म नंबर सात की ओर भागने लगी. इस पर दोनों पति-पत्नी ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. इस दौरान कई यात्रियों ने उस महिला की पिटाई भी की. इसके बाद लोगों ने उसे धनबाद जीआरपी के हवाले कर दिया. उमेश के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
केस करने को तैयार नहीं था दंपती : भुक्तभोगी दंपती शुरू में केस करने को तैयार नहीं था. अंजु सिंह लगातार आग्रह कर रही थी कि दोनों पति-पत्नी अलग-अलग जगहों पर नौकरी करते हैं. बड़ी मुश्किल से छुट्टी मिली है. दो दिन बाद ही डय़ूटी पर जाना है.
ऐसे में केस के झमेले में नहीं फंसना चाहते हैं. इस पर जीआरपी ने तुरंत जब्त सामान को कोर्ट में पेश कर उन लोगों को वापस कर दिया. इधर इस मामले में पकड़ी गयी महिला झरिया की बतायी जा रही है. पुलिस उसके अन्य साथियों का पता लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version