आइबी व वाणिज्य कर की टीम ने किया स्टॉक सीज
केंदुआ : आइबी व वाणिज्य कर विभाग धनबाद सर्किल की ज्वाइंट टीम शुक्रवार को केंदुआ बाजार पहुंची. यहां के मेसर्स सौदामणी इंटर प्राइजेज पहुंच कर स्टॉक का मिलान किया. खाता बही की मांग करने पर प्रोपराइटर रूपेश कुमार खंडेलवाल द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके लिए उन्होंने समय की मांग की. इस पर टीम ने […]
केंदुआ : आइबी व वाणिज्य कर विभाग धनबाद सर्किल की ज्वाइंट टीम शुक्रवार को केंदुआ बाजार पहुंची. यहां के मेसर्स सौदामणी इंटर प्राइजेज पहुंच कर स्टॉक का मिलान किया. खाता बही की मांग करने पर प्रोपराइटर रूपेश कुमार खंडेलवाल द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया.
इसके लिए उन्होंने समय की मांग की. इस पर टीम ने एक दिन का समय दिया. टीम का नेतृत्व कर रहे आइबी के सहायक कमिश्नर एनसी पूर्ति ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम स्टॉक जांच करने पहुंची. प्रोपराइटर को एक दिन का समय खाता बही प्रस्तुत करने के लिए दिया गया है. अभी स्टॉक को सीज कर दिया गया है. टीम में शामिल लोगों में जेपी राम, सहायक कमिश्नर (धनबाद सर्किल) अलका कुमारी, एसी सीटी व रंजना कुमारी शामिल थीं.