20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

एटीएम कार्ड का कोड पूछ कर ठगने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़ धनबाद : बैंकमोड़ पुलिस ने शुक्रवार को एटीएम का कोड पूछ कर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा […]

एटीएम कार्ड का कोड पूछ कर ठगने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़
धनबाद : बैंकमोड़ पुलिस ने शुक्रवार को एटीएम का कोड पूछ कर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
पुलिस ने करकेंद निवासी संजय पासवान, टुंडी महलीडीह निवासी शिव कुमार मंडल, सुभाष राय, राम भूषण राय व गोविंदपुर के जंगलपुर निवासी प्रदीप झा को गिरफ्तार किया है. जबकि झरिया के भूतगढ़िया निवासी अजय रजवार फरार है. छापामारी में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह व सुनील कुमार शामिल थे.
क्या है मामला : बैंक मोड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को संजय पासवान मटकुरिया स्थित एसबीआइ की शाखा में गया था. उसने अपने खाते की जानकारी मांगी. इस दौरान गड़बड़ी की आशंका पर बैंक प्रबंधक ने थाना प्रभारी को फोन कर मामले की जानकारी दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और संजय को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. थाना में उससे खाते के बारे में जानकारी मांगे जाने पर वह कुछ नहीं बता सका. जांच में पता चला कि 21 अप्रैल से लेकर 15 मई के बीच उसके खाते में 4.61 लाख रुपये की लेनदेन हुई है. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि भूतगढ़िया के अजय रजवार ने उसका खाता बैंक में खुलवाया था. वह एटीएम और पासबुक अपने पास रखे हुए हैं.
इसके बदले हर माह पांच हजार रुपया देता है. पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह में और भी कई सदस्य हैं. उसके बाद पुलिस ने गोविंदपुर के जंगलपुर निवासी प्रदीप झा के यहां छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके एकाउंट से भी कई लाख रुपये की लेनदेन होने की बात सामने आयी.धीरे- धीरे इस गिरोह में शामिल पांच लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गये. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
कई शहरों में की ठगी
बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र के पुणो निवासी विनोद बहल के मोबाइल पर कॉल कर धोखे से एटीएम का पिन कोड ले लिया. इसके बाद उसके खाते से 2.94 लाख रुपये निकाल लिये.
वहीं कोलकाता निवासी मधुरा घोष के खाता से 24 हजार रुपये अपने खाता में ट्रांसफर कर लिया. यह गिरोह महाराष्ट्र, दिल्ली, कोलकाता, मध्यप्रदेश व अन्य कई राज्यों के लोगों को ठग चुका है. संजय के अलावा सुभाष, शिव कुमार, प्रदीप व भूषण के खाते में भी लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. रुपया ट्रांसफर होने के कुछ घंटे के भीतर ही निकाल लिया जाता था. अब रुपया निकालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें