रोड के किनारे लगे विज्ञापन बोर्ड हटेंगे
दो से तीन शिफ्ट में होगी शहर की सफाई धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शुक्रवार को निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सफाई पर विशेष रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया. मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि सफाई के प्रति निगम गंभीर है. धनबाद से झरिया रोड के दोनों […]
दो से तीन शिफ्ट में होगी शहर की सफाई
धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शुक्रवार को निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सफाई पर विशेष रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया. मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि सफाई के प्रति निगम गंभीर है. धनबाद से झरिया रोड के दोनों ओर काफी गंदगी है.
उसकी सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. अतिक्रमणमुक्त करने के लिए रोड के किनारे डॉक्टर के बोर्ड को छोड़ कर अन्य विज्ञापन बोर्ड को हटाया जायेगा. नगर निगम अपना काम बखूबी से करने लगेगा तो लोग खुद टैक्स देने से नहीं चूकेंगे. सीवरेज एंड ड्रेनेज सिस्टम का काम पिक पर है. एक -दो दिनों में सीवरेज एंड ड्रेनेज योजना की समीक्षा करेंगे. एक से डेढ़ साल में शहर में सीवरेज एंड ड्रेनेज का जाल बिछ जायेगा. फिलहाल जिस क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो रही है. वहां टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
सिटी बस जल्द सड़कों पर दौड़ेगी. मेंटेनेंस के लिए टेंडर निकाला गया है. फिलहाल जो सिटी बस चालू हालत में है, उसे जल्द चलाया जायेगा. कचरा डंपिंग यार्ड की समस्या नहीं रहेगी.
इस दिशा में पहल की जा रही है. बीसीसीएल प्रबंधन से यार्ड के संबंध में बातचीत कर समस्या का समाधान किया जायेगा. अब किसी भी योजना का पैसा बैंक में नहीं रहेगा. योजना के लिए जो भी राशि आयेगी उसे हरहाल में खर्च किया जायेगा.