बदला-बदला था कॉलेज का नजारा
धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज बीएड केंद्र के निरीक्षण में एनसीटीइ टीम को सब कुछ सच नहीं मिला, कुछ बनावटी भी मिला. कॉलेज प्रशासन ने पूरे कॉलेज को बीएड केंद्र के रूप दिखाया. प्राचार्य कक्ष को बीएड केंद्र कार्यालय और कॉलेज कर्मी को बीएड केंद्र कर्मी. प्रो. स्वर्ण लता दास (गुवाहाटी यूनिवर्सिटी ) प्रो अजीत साहा […]
धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज बीएड केंद्र के निरीक्षण में एनसीटीइ टीम को सब कुछ सच नहीं मिला, कुछ बनावटी भी मिला. कॉलेज प्रशासन ने पूरे कॉलेज को बीएड केंद्र के रूप दिखाया.
प्राचार्य कक्ष को बीएड केंद्र कार्यालय और कॉलेज कर्मी को बीएड केंद्र कर्मी. प्रो. स्वर्ण लता दास (गुवाहाटी यूनिवर्सिटी ) प्रो अजीत साहा (वेस्ट बंगाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन) व सुनंदा राय ( वेस्ट बंगाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन) की तीन सदस्यीय टीम ने सुबह नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक केंद्र को हर बिंदु पर खंगाला. सदस्यों ने बताया कि हाई कोट के आदेश पर निरीक्षण हो रहा है, कुछ बता नहीं सकते, सिर्फ इतना कहा कि जितना दिखा सब सच नहीं लगता.
क्या-क्या निरीक्षण : आधारभूत संरचना, टीचर की संख्या, योग्यता व अनुभव, क्लास को मापा, लाइब्रेरी में बुक्स मुआयना, 1100 बुक्स दिखाये गये. 2012-13 नामांकन सूची तैयार नहीं मिलने पर आश्चर्य जताया कि नये सत्र का नामांकन सितंबर तक चल रहा है. कॉलेज की लाइब्रेरी व प्रयोगशाला को भी उपयोग में भी दिखाया गया. अग्निशामक नहीं मिला. शिक्षकों के पेमेंट व अकाउंट्स के बारे में भी छानबीन की. भूमि के कागजात नहीं मिले. कॉलेज की वेबसाइट नहीं खुली, जबकि लैब का कंप्यूटर उपयोग में नहीं मिला. कई कागजातों की छायाप्रति ले गये. मौके पर प्राचार्य डॉ किरण सिंह, डॉ मीना प्रकाश आदि मौजूद थीं.