ननि कर्मी की बेटी ने तोड़ा दम
सिंदरी: इलाज के अभाव में सुमन कुमारी (7) ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. नगर निगम सिंदरी अंचल के कर्मी बबलू राम की तीसरी पुत्री सुमन काफी दिनों से बीमार चल रही थी. पिता के पास पैसे नहीं थे कि वह बेटी का इलाज करवा सकें. सुमन की मौत के बाद नाराज निगम कर्मियों ने […]
सिंदरी: इलाज के अभाव में सुमन कुमारी (7) ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. नगर निगम सिंदरी अंचल के कर्मी बबलू राम की तीसरी पुत्री सुमन काफी दिनों से बीमार चल रही थी. पिता के पास पैसे नहीं थे कि वह बेटी का इलाज करवा सकें.
सुमन की मौत के बाद नाराज निगम कर्मियों ने बकाया वेतन के लिए झारखंड बचाओ संग्राम समिति के बैनर तले शव के साथ कार्यालय के समक्ष धरना दिया. बाद में हुई वार्ता में 13 माह के बकाया के एवज में एक लाख 21 हजार रुपये का चेक अंचल ने बबलू को दिया.
प्रधान सहायक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शेष 28 कर्मचारियों का वेतन 15 दिनों के अंदर दे दिया जायेगा. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. इलाज के अभाव में बबलू राम की चार बेटियों में से बॉबी व अर्चना की मौत 2007 में हो चुकी है. आज सुमन भी चल बसी.