ट्रैफिक लोड कम करने के लिए चार नयी सड़क

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय में पत्रकार सम्मेलन में कहा कि शहर में ट्रैफिक लोड कम करने के लिए चार सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इनमें तीन लिंक रोड और एक रिंग रोड होगा. एक लिंक रोड धनसार-मटकुरिया का काम चल रहा है. नेशनल हाइ वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) एनएच टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 9:51 AM

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय में पत्रकार सम्मेलन में कहा कि शहर में ट्रैफिक लोड कम करने के लिए चार सड़कों का निर्माण किया जायेगा.

इनमें तीन लिंक रोड और एक रिंग रोड होगा. एक लिंक रोड धनसार-मटकुरिया का काम चल रहा है. नेशनल हाइ वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) एनएच टू में निरसा के निरुडीह से तोपचांची के कोटालअड्डा तक रिंग रोड बनायेगा. इसके लिए एलाइनमेंट तय हो चुका है. डिजाइन भी फाइनल कर विभाग को भेज दिया गया है.

जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. इससे दूसरे शहरों से यहां आने वाले बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. इसके अलावा गोधर मोड़ से झारखंड मोड़ तक लिंक रोड का डीपीआर जल्द बनेगा. जोड़ाफाटक रोड से धोखरा तक भी एक लिंक रोड का प्रस्ताव है. इन सड़कों के बनने से गया पुल पर ट्रैफिक लोड कम होगा. स्टील गेट सरायढेला में भी ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए रि-डिजाइनिंग की जायेगी.

एक वर्ष में जल संकट दूर होगा : उपायुक्त ने कहा कि सिंदरी जलापूर्ति योजना 15 नवंबर तक चालू की जायेगी. जामाडोबा जलापूर्ति योजना नवंबर 2014 तक चालू करने का लक्ष्य है. चिरकुंडा जलापूर्ति योजना भी जुलाई 2014 तक पूर्ण हो जायेगी. कतरास जलापूर्ति योजना का भी विस्तारीकरण किया जा रहा है. जमुनिया जलापूर्ति योजना की भी बाधा दूर हो गयी है. अगले एक वर्ष में धनबाद जलापूर्ति के मामले में संकट मुक्त हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version