48 लाख की ठगी के आरोप में गया जेल
धनसार. बोकारो स्टील सिटी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी किरण कुमार को धनसार पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी का 48 लाख रुपया का चेक बाउंस हो गया था. पुलिस ने सोमवार को को उसे गिरफ्तार किया था. धनसार पुलिस ने बताया कि हर्ष […]
धनसार. बोकारो स्टील सिटी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी किरण कुमार को धनसार पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी का 48 लाख रुपया का चेक बाउंस हो गया था. पुलिस ने सोमवार को को उसे गिरफ्तार किया था. धनसार पुलिस ने बताया कि हर्ष इंजीनियरिंग विभाग के प्रोपराइटर किरण कुमार ने जोड़ाफाटक स्थित बाबा विश्वनाथ एंड कंपनी ( फाइनेंस कंपनी ) से अक्तूबर 2013 में सात हाइवा गाड़ी फाइनेंस करवाया था.
इसके लिए किरण ने फाइनेंस कंपनी को 48 लाख रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस कर गया. फाइनेंस कंपनी के संचालक मिथलेश कुमार उपाध्याय ने इस संबंध में धनसार थाना में किरण के खिलाफ 420, 406 व 138 एनआइ एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था.