पीएमसीएच : खुलेगी वायरल व डायग्नोस्टिक लैब

धनबाद. पीएमसीएच में वायरल जांच व डायग्नोस्टिक लैब बनाने की कवायद तेज हो गयी है. इस बाबत बुधवार को आइसीएमआर (दिल्ली)की दो सदस्यीय टीम ने पीएमसीएच अस्पताल व कॉलेज का निरीक्षण किया. टीम में डॉ यूसी चतुर्वेदी व डॉ बीएन गटकरी शामिल थे. अस्पताल व कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद लैब के लिए पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:34 AM
धनबाद. पीएमसीएच में वायरल जांच व डायग्नोस्टिक लैब बनाने की कवायद तेज हो गयी है. इस बाबत बुधवार को आइसीएमआर (दिल्ली)की दो सदस्यीय टीम ने पीएमसीएच अस्पताल व कॉलेज का निरीक्षण किया. टीम में डॉ यूसी चतुर्वेदी व डॉ बीएन गटकरी शामिल थे. अस्पताल व कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद लैब के लिए पुरानी लाइब्रेरी भवन को चिह्न्ति किया गया है. टीम के सदस्यों ने भी अपनी सहमति दे दी है.

जांच टीम ने बताया कि लैब के लिए स्थान चिह्न्ति कर लिया गया है. कॉलेज कैंपस में ही लैब का निर्माण होगा. इसकी रिपोर्ट जल्द सरकार को दे जायेगी, ताकि जल्द राशि आवंटित हो सके. निरीक्षण के दौरान पीएमसीएच अधीक्षक के विश्वास व प्राचार्य पीके सेंगर भी मौजूद थे.

तीन करोड़ होंगे खर्च : टीम के सदस्यों ने बताया कि वायरल डायग्नोस्टिक लैब निर्माण में लगभग तीन करोड़ की राशि खर्च होगी. बताते हैं कि धनबाद में लैब नहीं होने के कारण वायरस जांच के लिए कोलकाता व अन्य स्थानों पर भेजे जाते है. पीएमसीएच में लैब खुल जाने से वायरल संबंधित बीमारियों की जांच धनबाद में ही हो सकेगी.