22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घनुडीह. हवालात में बंद आरोपी की लाश झाड़ी में मिली, पत्नी का आरोप पुलिस ने पीटकर मार डाला

झरिया/घनुडीह: घनुडीह कोलियरी में हैवी ब्लास्टिंग के बाद हुई तोड़फोड़ के आरोपी घनुडीह दुर्गापुर निवासी उमेश सिंह (45 वर्ष) की लाश बुधवार सुबह थाना के निकट जोड़िया में पाये जाने के बाद इलाका दहल उठा. मृतका की पत्नी ने आरोप लगाया है कि घनुडीह ओपी पुलिस की पिटाई से उनके पति की मौत हुई है. […]

झरिया/घनुडीह: घनुडीह कोलियरी में हैवी ब्लास्टिंग के बाद हुई तोड़फोड़ के आरोपी घनुडीह दुर्गापुर निवासी उमेश सिंह (45 वर्ष) की लाश बुधवार सुबह थाना के निकट जोड़िया में पाये जाने के बाद इलाका दहल उठा. मृतका की पत्नी ने आरोप लगाया है कि घनुडीह ओपी पुलिस की पिटाई से उनके पति की मौत हुई है.

दिन भर इसको लेकर हो हंगामा हुआ. ओपी का घेराव कर लोगों ने आवागमन ठप कर दिया. घनुडीह परियोजना को बंद करा दिया. उसके बाद झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग पर टायर जला कर यातायात बाधित कर दिया. हंगामा के बाद लोग हाजत की ओर जाने लगे तो वहां मृतक की शर्ट पायी गयी, जिसे दंडाधिकारी ने जब्त कर लिया. इसके बाद लोग और उग्र हो गये. ओपी परिसर स्थित प्रभारी के आवास को लोगों ने घेर लिया. प्रभारी को बाहर निकालने को लोग उतारू थे. लेकिन, सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी को लोगों ने घर में ही बंद कर दिया. डीएसपी व विधायक संजीव सिंह की मौजूदगी में यह सब हो रहा था. भीड़ अनियंत्रित हो चुकी थी.

थाना से आधा किमी दूर झाड़ी में पड़ी थी लाश : लाश को लोगों ने थाना से महज आधा किलो मीटर दूर बाफर जोड़िया के समीप झाड़ी में सुबह नौ बजे देखा. खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक के परिजन व अन्य लोगों ने घनुडीह ओपी प्रभारी व घनुडीह पीओ के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए ओपी का घेराव किया.
घनुडीह हाजत में मिली मृतक की शर्ट
घटना से आक्रोशित परिजन घनुडीह ओपी पहुंचे. मृतक की पत्नी बबीता देवी, पुत्री ज्योति कुमारी, पुत्र नवनीत व गोलू सहित अन्य लोग ओपी परिसर में घुस गये. हंगामा करते हुए थानेदार को खरी-खोटी सुनाने लगे. इसी दौरान हाजत में मृतक की शर्ट दिखायी पड़ी. इसे देख लोग उग्र हो गये. इसकी सूचना सिंदरी अंचल के डीएसपी विकास कुमार पांडेय, सीओ झरिया सागरी बराल, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, थानेदार एसएन साहू, तिसरा थानेदार मो.शमीम, लोदना व अलकडीहा पुलिस दल बल के साथ पहुंची. धनबाद से आये दंडाधिकारी पंकज कुमार के समक्ष हाजत को खुलवाया गया. शर्ट की पहचान मृतक की पत्नी, बेटी व पुत्र ने की. दंडाधिकारी ने शर्ट को जब्त कर लिया.
घनुडीह ओपी प्रभारी को सुबह फोन पर सूचना मिली कि झाड़ी में एक अज्ञात शव पड़ा है. बाद में पहचान हुई कि शव उमेश सिंह का है. मृतक के परिजन पुलिस पर हत्या कर शव को फेंक देने का आरोप लगा रहे हैं. आशंका होना व साबित होने में फर्क है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट टेक्निकल रिपोर्ट व अन्य जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. डीएसपी से जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है. साक्ष्य के आलोक में जो भी दोषी होगा, कार्रवाई की जायेगी.
राकेश बंसल, एसपी, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें