वेल्लोर में फंसे हैं कोयलांचल के 49 लोग

सिजुआ : लॉकडाउन के चलते बाघमारा विधान सभा क्षेत्र के 49 लोग वेल्लोर में फंसे हैं. ये अपना इलाज कराने वहां गये हैं. फंसे लोगों का हाल बहुत बुरा है. उन्हें सही से दोनों समय का भोजन नहीं मिल रहा है. वहां की सरकार भोजन उपलब्ध कराने में विफल रही है. लॉज में रह रहे […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 3:06 AM

सिजुआ : लॉकडाउन के चलते बाघमारा विधान सभा क्षेत्र के 49 लोग वेल्लोर में फंसे हैं. ये अपना इलाज कराने वहां गये हैं. फंसे लोगों का हाल बहुत बुरा है. उन्हें सही से दोनों समय का भोजन नहीं मिल रहा है. वहां की सरकार भोजन उपलब्ध कराने में विफल रही है. लॉज में रह रहे लोगों पर भाड़ा की अतिरिक्त मार झेलनी पड़ रही है.

लॉज प्रबंधन ने पहले भाड़े में पूर्ण रियायत देने की घोषणा की थी, किंतु रविवार को नया नोटिस देकर सभी को लॉकडाउन के दौरान पचास प्रतिशत भाड़ा देने की बात कही. वहां फंसे लोगों ने प्रभात खबर को दूरभाष पर बताया कि उनके पास पैसा खत्म हो चुका है. वे राशन भी नहीं खरीद पा रहे हैं. 49 लोगों के इस समूह में से आधे लोगों को ही सरकार की ओर से भोजन दिया जा रहा है. वे आपस में बांटकर कर खा रहे हैं. लोगों ने बताया कि झारखंड सरकार के एप्प पर आधार कार्ड अपलोड करते ही अनकंपलीट लिख कर आ रहा है. इन लोगों में कतरास, मालकेरा, अंगारपथरा, सिजुआ, कपुरिया, रामपुर, भेलाटांड़ आदि क्षेत्रों से हैं.

Next Article

Exit mobile version