अनूप महतो बरखास्त

धनबाद : जमीन मुआवजा घोटाला मामले में विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई शुरू हो गयी है. शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने जोड़ापोखर पैक्स के चांदमारी शाखा के प्रबंधक अनूप कुमार महतो को बरखास्त कर दिया. अनूप को पहले जोड़ापोखर पैक्स कमेटी सस्पेंड कर चुकी है. निबंधक के निर्देश पर शुक्रवार को जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:56 AM
धनबाद : जमीन मुआवजा घोटाला मामले में विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई शुरू हो गयी है. शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने जोड़ापोखर पैक्स के चांदमारी शाखा के प्रबंधक अनूप कुमार महतो को बरखास्त कर दिया. अनूप को पहले जोड़ापोखर पैक्स कमेटी सस्पेंड कर चुकी है.
निबंधक के निर्देश पर शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी ने शाखा प्रबंधक को बरखास्तगी का आदेश जारी किया. डीसीओ श्री सिंह ने बताया कि निबंधक के निर्देश पर जोड़ापोखर पैक्स का बैंक से ट्रांजेक्शन पर भी रोक लगा दी गयी है. पैक्स से थर्ड पार्टी का जो भी चेक आयेगा, उसका क्लीयरेंस नहीं होगा.
हमेशा सुर्खियों में रहे हैं सखिचंद
झरिया शाखा के पूर्व प्रबंधक सखिचंद महतो अपने कार्यकाल में कई मामले में सुर्खियों में रहे हैं. झरिया शाखा के शाखा प्रबंधक के दौरान महतो ने जोड़ापोखर पैक्स में बैंक का गलत करीके से डिपॉजिट ट्रांसफर किया था. इसमें पूर्व को-ऑपरेटिव बैंक एमडी अखिलेश कुमार ने सखिचंद को सस्पेंड किया था. इस मामले में उन्हें आज तक सेवानिवृत्ति का लाभ नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version