बाद में सहायक अभियंता प्रभाकर बारिश में पेट्रोलिंग करने निकले. दोनों ने दिन भर मशक्कत की लेकिन कहीं फॉल्ट पकड़ में नहीं आ रहा था. बाद में पीएमसीएच सब स्टेशन से सटी कोचा कुल्ही में 11 हजार के तार में पतंग का धागा लिपटा मिला. उसे शाम पांच बजे हटाया गया और 5.30 में लाइन दी गयी तो चालू हो गयी.
इसके बाद ही सुचारु हो पायी बिजली. इधर हीरापुर क्षेत्र में भी वही हाल रहा. नया बाजार स्थित रांगाटांड़ में इंसुलेटर पंक्चर करने के कारण हीरापुर क्षेत्र में पांच – सात घंटे बिजली संकट ङोलना पड़ा. दिन भर हीरापुर, रांगाटांड़, सरायढेला, हाउसिंग कॉलोनी, सूर्य विहार कॉलोनी, गोल्फ ग्राउंड कोला कुसुमा सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली गुल रही.