भौंरा. रेनबो ग्रुप के चेयरमैन धीरेन रवानी ने कहा है कि उनकी कंपनी को बरबाद करने के लिए एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया. सोसाइटी केंद्रीय व कृषि सहकारिता मंत्रालय से पंजीकृत है. कहा कि रैनबो ग्रुप के जमाकर्ताओं का धन सुरक्षित है. समय पर उनका भुगतान किया जायेगा. विकट परिस्थिति में भी जमाकर्ताओं ने जो विश्वास दिखाया है, इसके लिए वह आभार प्रकट करते हैं. श्री रवानी रविवार को भौंरा चेक पोस्ट के पास पत्रकारों से बात कर रहे थे.
इससे पूर्व 10 माह बाद धनबाद जेल से रिहा होकर गौरखूंटी छपरा मोड़ स्थित घर जाने के क्रम में उनके समर्थकों ने चेकपोस्ट पर गाजे-बाजे व आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया. श्री रवानी ने कहा कि रैनबो ग्रुप के सदस्य व शुभचिंतकों के सहयोग से कंपनी और ऊंचाइयों को छुयेगी.
कोऑपरेटिव सोसाइटी अदालत का आदेश लेकर खोली जायेगी, ताकि छोटे-छोटे जमाकर्ताओं को लाभ मिल सके. श्री रवानी ने गौरखूंटी काली मंदिर व गांधी नगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की. मौके पर वरुण रवानी, विष्णु रवानी, उमेश सिंह, मोहन सिंह, शंकर रवानी, नीलकंठ रवानी, राजीव रंजन, मिथलेश सिंह, गणोश ठाकुर आदि मौजूद थे.