बाइक चोरी का आरोपी प्रेमिका के घर से गिरफ्तार

धनबाद: बाइक चोरी का आरोपी जामताड़ा चालना निवासी सुलेमान मियां को धनबाद पुलिस ने शनिवार की रात तेलीपाड़ा स्थित उसकी प्रेमिका के घर से गिरफ्तार किया. उसकी सूचना पर एक चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस उससे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों का पता लगा रही है. पुलिस का मानना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:14 AM
धनबाद: बाइक चोरी का आरोपी जामताड़ा चालना निवासी सुलेमान मियां को धनबाद पुलिस ने शनिवार की रात तेलीपाड़ा स्थित उसकी प्रेमिका के घर से गिरफ्तार किया. उसकी सूचना पर एक चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस उससे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों का पता लगा रही है. पुलिस का मानना है कि पिछले दो माह से ज्यादा समय से सुलेमान धनबाद में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. इसके बारे में उसकी प्रेमिका ने भी पुलिस को कई तरह की जानकारी दी है.
पुलिस ने बताया कि कुछ माह से तेलीपाड़ा में रहने वाली एक महिला के साथ इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला भी मूलत: जामताड़ा की रहने वाली है. सुलेमान माह में पांच से छह बार इससे मिलने आता था और इसके घर में ठहरता था. शाम व दिन में मौका मिलते ही बाइक चोरी कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगा देता था और अगले दिन बाइक लेकर जामताड़ा में जा कर बेच देता था. प्रेमिका ने बताया कि सुलेमान के साथ वह पिछले कई माह से संपर्क में है. वह अपने को किसी ठेकेदार का मुलाजिम बताता था. कुछ माह से पुरानी बाइक की खरीद बिक्री का भी काम कर रहा था.
सुलेमान ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी की एक बाइक गोविंदपुर में एक पार्किग स्थल में खड़ा किया हुआ है. पुलिस ने बाइक बरामद कर ली. बाइक के नंबर प्लेट पर पुलिस का सिंबल लगा हुआ था. पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version