जीआरपी के जवानों ने सोये यात्रियों को पीटा
धनबाद: जीआरपी के दो सिपाहियों ने धनबाद स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर सोये दो यात्रियों की बर्बरता पूर्वक पिटाई की. पुलिस के रवैये से यात्रियों का गुस्सा जब भड़का, तो दोनों सिपाही भाग खड़े हुए. यात्रियों का दल जीआरपी थाना पहुंचा और सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की. सिपाहियों को भीड़ के कोप से बचाने […]
धनबाद: जीआरपी के दो सिपाहियों ने धनबाद स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर सोये दो यात्रियों की बर्बरता पूर्वक पिटाई की. पुलिस के रवैये से यात्रियों का गुस्सा जब भड़का, तो दोनों सिपाही भाग खड़े हुए. यात्रियों का दल जीआरपी थाना पहुंचा और सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की. सिपाहियों को भीड़ के कोप से बचाने के लिए थाना में छुपा दिया गया. इस संबंध में जीआरपी थानेदार शशि भूषण सिंह ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया.
क्या है मामला : बरमसिया निवासी बैद्यनाथ अधिकारी आसनसोल जाने के लिए घर से निकले थे. रात 9.40 बजे आसनसोल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन छूट गयी थी.
वह बुकिंग काउंटर के सामने जमीन पर लेट गये. आस-पास भी कुछ यात्री लेटे थे. साढ़े दस बजे के लगभग जीआरपी का एक जवान डंडा लेकर पहुंचा और सबको बाहर जाने के लिए कहने लगा. यात्रियों ने देर की तो वह डंडा चलाने लगा. यात्रियों के विरोध करने पर वह अपने साथी सिपाही को बुला लाया और सबकी पिटाई करने लगा. भगदड़ मच गयी. कुछ यात्री विरोध करने लगे और सिपाहियों को पीटने के लिए पकड़ना चाहा. लोगों के तेवर देख दोनों भाग खड़े हुए.