जनप्रतिनिधि मालामाल, आम आदमी फटेहाल : उपेंद्र
धनबाद: एआइसीसीटीयू के राष्ट्रीय पार्षद उपेंद्र सिंह ने कहा कि देश के सबसे अमीर राज्य झारखंड के जनप्रतिनिधि मालामाल हैं, जबकि आम आदमी फटेहाल है. वह रविवार को यहां झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की धनबाद इकाई की ओर से सदर अस्पताल परिसर में ‘वर्तमान राजनैतिक परिवेश में महासंघ के कार्यभार एवं भूमिका’ विषयक कन्वेंशन […]
धनबाद: एआइसीसीटीयू के राष्ट्रीय पार्षद उपेंद्र सिंह ने कहा कि देश के सबसे अमीर राज्य झारखंड के जनप्रतिनिधि मालामाल हैं, जबकि आम आदमी फटेहाल है. वह रविवार को यहां झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की धनबाद इकाई की ओर से सदर अस्पताल परिसर में ‘वर्तमान राजनैतिक परिवेश में महासंघ के कार्यभार एवं भूमिका’ विषयक कन्वेंशन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर आम जनता की भलाई के लिए आगे आना होगा.
कन्वेशन में विषय प्रवेश जिला सचिव लाल मोहन दास ने कराया. उन्होंने 21 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए 30 सितंबर को डीसी के यहां तथा 26 नवंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की. एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद कृष्णा सिंह ने मजदूर वर्ग के अगुवा दस्ता कर्मचारियों से सत्ता के साथ सामाजिक व्यवस्था को बदलने की अपील की.
मुख्य वक्ता महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति का पूरा असर जनता और कर्मचारियों पर पड़ता है, इसीलिए अपने हक-हकूक के लिए आंदोलन को सफल बनायें. कन्वेंशन को महेंद्र सिंह, अजय कुमार सिंह, एसडी रजक,किशुन दास, राजनाथ सिंह, चंद्रशेखर सिंह ने भी संबोधित किया.