19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..ताकि गरीब बच्चे भी जारी रख सकें पढ़ाई

भूली: भूली के विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने सरस्वती विद्या मंदिर भूली में पढ़ाई कर रहे गरीब छात्र-छात्रओं को नि:शुल्क या आधी शुल्क लेकर शिक्षा देने की व्यवस्था को जारी रखने की मांग की है. इस संबंध में शुक्रवार को मनोज सिंह, दिनेश यादव, मानस रंजन पाल, जितेंद्र सिंह, अशोक दुबे आदि ने प्राचार्य […]

भूली: भूली के विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने सरस्वती विद्या मंदिर भूली में पढ़ाई कर रहे गरीब छात्र-छात्रओं को नि:शुल्क या आधी शुल्क लेकर शिक्षा देने की व्यवस्था को जारी रखने की मांग की है. इस संबंध में शुक्रवार को मनोज सिंह, दिनेश यादव, मानस रंजन पाल, जितेंद्र सिंह, अशोक दुबे आदि ने प्राचार्य शिवशंकर पांडे से वार्ता की.

प्रबंध समिति को भी एक आवेदन दिया, जिसमें बताया गया है कि पूर्व के विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को आधी शुल्क पर शिक्षा दी जाती थी, लेकिन नयी प्रबंध समिति ने पूर्व की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है. ऐसे में गरीब छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर ग्रहण लग गया है. नेताओं ने विद्यालय प्रबंधन को चेतावनी भी दी है कि अगर पूर्व की व्यवस्था चालू नहीं की गयी तो वे लोग जोरदार आंदोलन करेंगे.

इस संबंध में प्राचार्य शिवशंकर पांडे का कहना है कि जो मांग की गयी है, इस तरह की कोई व्यवस्था विद्यालय में पहले भी नीतिगत रूप से नहीं थी और ना ही इस संबंध में पूर्व की प्रबंध समिति ने कोई लिखित आदेश ही दिया था. पूर्व के प्रबंध समिति द्वारा की गयी ऐसी व्यवस्था की भी कोई जानकारी विद्यालय के दस्तावेजों में है और ना ही उन्हें है. फिर भी दिये गये आवेदन को वह प्रबंधन समिति के समक्ष रखेंगे. निर्णय प्रबंध समिति ही करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें