रिटायर अफसरों व कर्मियों के विचार लेगा बीसीसीएल
धनबाद: सोमवार को कोयला भवन से पांच रिटायर हुए. इनमें तीन अधिकारी व दो कर्मचारी शामिल हैं. लेवल-थ्री सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई होने वाले अधिकारियों में भरत शर्मा मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), विनोद कुमार मुख्य प्रबंधक (विद्युत व यांत्रिक) एवं डी घोष मुख्य प्रबंधक वित्त शामिल हैं. रिटायर अधिकारियों को सीएमडी […]
धनबाद: सोमवार को कोयला भवन से पांच रिटायर हुए. इनमें तीन अधिकारी व दो कर्मचारी शामिल हैं. लेवल-थ्री सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई होने वाले अधिकारियों में भरत शर्मा मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), विनोद कुमार मुख्य प्रबंधक (विद्युत व यांत्रिक) एवं डी घोष मुख्य प्रबंधक वित्त शामिल हैं. रिटायर अधिकारियों को सीएमडी टीके लाहिड़ी ने पेंशन व पे-ऑर्डर, ग्रेच्युटी व पीएफ का चेक प्रदान किया. उन्होंने कहा- रिटायर अधिकारियों व कर्मचारियों के विचार भी आमंत्रित किये जायेंगे.
कंपनी के विभागाध्यक्ष हर माह की 20 तारीख को ये विचार प्रस्तुत करेंगे. चुने हुए विचारों को कोल इंडिया स्थापना दिवस पर पुरस्कृत किये जायेंगे. डीपी पीइ कच्छप ने रिटायर अधिकारियों के स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना की. डीटी डीसी झा व डीएफ अमिताभ साहा ने रिटायरकर्मियों के सुखमय जीवन की कामना की. रिटायर अधिकारियों ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किये. इस मौके पर आरके मुंशी,बारीन सिन्हा, एसके दास व सीएमओएआइ के प्रतिनिधि तुषार सिंह भी मौजूद थे.
संचालन सोलोमन कुदादा व धन्यवाद ज्ञापन सुजाती कुमारी ने किया. रिटायर होने वाले कर्मियों में चंदेशवर यादव फीटर कम मेकेनिक (बांजोरा),राम सकल यादव वेल्डर (सिनीडीह वर्कशॉप) शामिल हैं. रिटायर कर्मियों को ग्रेच्युटी का चेक, पीएप, पेंशन आर्डर, सेवा प्रमाण पत्र, हेल्थ कार्ड न स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. इस मौके पर श्रमिक प्रतिनिधि उदय सिंह, बी सिंह, यू गुप्ता आदि मौजूद थे.