Bengal news, Asansol news : आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : दुर्गापुर से राजगंज के बीच हाईवे पर चलती बाईक में मोबाइल छिनतई करनेवाले कुल्टी थाना क्षेत्र के 5 युवकों को गोविंदपुर (झारखंड) थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. पुलिस की बढ़ती दबिश और वाहन चेकिंग के दौरान मोबाइल छिनतई गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. गिरफ्तार पांचों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया.
धनबाद की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सरिता मुर्मू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की सूचना के आधार पर बुधवार को गोविंदपुर थाना पुलिस ने मोबाइल फोन छिनतई मामले में पश्चिम बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलपुर इलाके के निवासी कृष्णा पांडे का पुत्र विशाल पांडे, राजेश पासवान का पुत्र विवेक पासवान, कपिलदेव पासवान का पुत्र श्रीराम पासवान, शंकर सिंह का पुत्र दीपक सिंह उर्फ छोटू और खोखन नुनियाल का पुत्र विकास नुनियाल ऊर्फ विक्की को गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह की शिकायत पर गोविंदपुर थाना कांड संख्या 205/2020 में आईपीसी की धारा 414/34 के तहत सभी आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया है. इनके पास से छिनतई की 18 मोबाइल फोन सहित 3 बाईक बरामद किया गया है. कांड के जांच अधिकारी अवर निरीक्षक दीपक कुमार आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रहे हैं. इनपर अनेक जगह पर मामला दर्ज है. मैथन, निरसा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, राजगंज, सरायढेला, धनबाद आदि इलाकों में सक्रिय रह कर मोबाइल फोन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने इसे धनबाद पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया.
दुर्गापुर से लेकर राजगंज के बीच हाईवे पर सक्रिय रहे मोबाइल छिनतई गैंग के 5 सदस्यों को गोविंदपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. बंगाल और झारखंड में आतंक मचा रहे उक्त आरोपियों ने निरसा थाना क्षेत्र इलाके में 11 और 18 अगस्त को मोबाइल छिनतई कांड को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश तेज कर दी थी. जगह-जगह से सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की पहचान की जा रही थी. गोविंदपुर थाना प्रभारी श्री सिंह ने अपने क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को सक्रिय किया, जिसके उपरांत आरोपी पकड़ में आया.
पुलिस के अनुसार, मोबाइल फोन छिनतई गैंग के सदस्यों और इनकी बाईक की पहचान कर ली गयी थी. बुधवार को हाईवे पर जगह-जगह जांच चल रही थी. गोविंदपुर थाना गेट के पश्चिम बिजली ऑफिस के पास नाका के निकट बाईक लेकर 2 आरोपी विवेक और विशाल पहुंचे. पुलिस की सक्रियता देख यह लोग गाड़ी घूमा कर भागने लगे. पुलिस ने इनका पीछा कर पकड़ लिया. इनके पास से 4 मोबाइल फोन बरामद हुआ. पूछताछ में इनलोगों ने मोबाइल छिनतई की बात कबूली. इनकी निशानदेही पर गैंग के अन्य 3 सदस्य को मैथन थाना क्षेत्र इलाके से गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गये आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि हर दिन 5 मोबाइल फोन लूटने का लक्ष्य लेकर घर से निकलता था. बाईक चलाते या साइकिल चलाते हुए, फोन पर बात करते, बाईक रोककर फोन पर बात करते या रनिंग बाईक में लोगों के ऊपरी जेब से झपट्टा मारकर फोन छीन लेता था. पीड़ित व्यक्ति कुछ समझ सके इससे पूर्व ही हाई पिकअप बाईक से चंद सेकेंड में नजरों से ओझल हो जाता था.
पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि छिनतई किया गया मोबाइल फोन विकास नुनियाल को लेकर बेचता था. 20 हजार का फोन 2-3 हजार रुपया में उसे बेच देता था. इस फोन को नुनियाल दोगुने से तीन गुने दाम में पार्टी को बेचता था. अबतक यह गैंग 500 से ज्यादा मोबाइल फोन की छिनतई कर चुका है.
Posted By : Samir Ranjan.