जेइइ एडवांस्ड में धनबाद के 50 छात्र व छात्राओं ने हासिल की सफलता

प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई और शिक्षकों के निर्देशों का पालन कर जिला टॉपर श्रेयांश ने हासिल की सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 1:49 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

जेइइ एडवांस्ड 2024 का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया है. इसमें धनबाद के करीब 50 विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है. वहीं स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. श्रेयांश कुमार 499 रैंक लाकर जिला टॉपर रहे है. इस परीक्षा डीएवी कोयलानगर, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर सीनिडीह, डीनोबिली स्कूल सीएमआरआइ, धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच, अपर्णा पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स मिशन स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी सफलता हासिल की है. गौरतलब है कि जेइइ मेन में श्रेयांश ने 99.95 परसेंटाइल लाकर पूरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया था. श्रेयांश के पिता संजय कुमार धनबाद रेल मंडल कार्यालय में सीनियर कंट्रोलर के पद पर कार्यरत हैं. मां सोनी कुमारी गृहिणी हैं. श्रेयांश को 10वीं बोर्ड में 97.4 प्रतिशत अंक मिले थे. वहीं सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक मिले थे. उन्होंने यह सफलता अपने पहले प्रयास में ही हासिल की थी. श्रेयांश की सफलता पर उसका पूरा परिवार काफी खुश है. श्रेयांश ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया है. श्रेयांश ने प्रभात खबर से कहा कि उसे हमेशा अपने माता-पिता का सपोर्ट और सही मार्गदर्शन मिला. प्रतिदिन आठ घंटे तक पढ़ाई करता है. अभी पूरा ध्यान जेइइ एडवांस पर केंद्रित है. कहा : देश के टॉप फाइव आइआइटी में से किसी एक में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है. श्रेयांश सोशल मीडिया से दूर रहता है. हालांकि कभी-कभी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता है. श्रेयांश के अनुसार, सफलता के लिए क्लासरूम में अपने शिक्षकों के निर्देश का पालन जरूर करें. तैयारी के लिए रणनीति पर काम करना चाहिए. श्रेयांश अभी आगे देश के टॉप सात आइआइटी में किसी भी एक से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहता है.

श्रीवास्तव क्लासेस के छात्रों का जेइइ एडवांस में बेहतर प्रदर्शन :

जेइइ एडवांस का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया है. इसमें श्रीवास्तव क्लासेस के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. संस्थान के छात्र रितेश कुमार को कैटेगरी रैंक 1743 मिला है. वहीं ओम कुमार का 107 कैटेगरी रैंक है. अंशु कुमार को 7200, अभिनव साहा 15143 और प्रीति कुमारी को 16466 रैंक हासिल किया है. इनके साथ ही कई अन्य छात्रों ने भी सफलता हासिल की है. श्रीवास्तव क्लासेस के निदेशक आरके श्रीवास्तव ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.

डीपीएस के 13 छात्रों ने बेहतर रैंक के साथ पायी सफलता :

जेइइ एडवांस्ड 2024 में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. स्कूल के 13 छात्र व छात्राओं ने बेहतर रैंक के साथ देश के टॉप आइआइटी के लिए में नामांकन के लिए पात्रता हासिल कर ली है. स्कूल के छात्र श्रेयांश कुमार 499 रैंक के साथ जिला टॉपर रहे हैं. जिला टॉप फाइव में स्कूल के दो छात्र प्रभात नायक 1608, समृद्धि पटवारी 6994 हैं. इसके अलावा आरशिव राज 7889, अनुराग राज 7889, अनुराग कर्ण 8896, नव्या नवेली राठौर 10405, प्रणय शेखर 10891, प्रज्ञा भरद्वाज 12047, रितिक जिंदल 12401, समृद्धि सिंह 12837, रोहन वर्मा 16167, ध्रुव जिंदल और अन्नया सरकार ने सफलता हासिल की. स्कूल की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी.

फोकस के 16 छात्रों ने बेहतर रैंक के साथ किया क्वालिफाई :

जेइइ एडवांस्ड 2024 की परीक्षा में फोकस क्लासेस के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. संस्थान के विद्यार्थियों में राशि गोयल का ऑल इंडिया रैंक 1902 है. संकेत कुमार अग्रवाल ने 4129, लिप्त जैन 5569, आर्यन राज 7366, शौर्या गोयल 10102, नव्या नवेली राठौर 10405, रोहन वर्मा 16167, करन राज 18520, वैभव कुमार 19233, पंकज कुमार 19585, सृजन पांडेय 20574, तुषार कांति सिंह 21645, सम्राट ने कैटेगरी रैंक 9225, राजवीर सिंह ने 4074, निलेश कुमार सेठ ने प्रिपेटरी रैंक 516 और कुमारी हर्षिता प्रीपेटरी ने रैंक 524 हासिल किया है. फोकस के संचालक अजय वीर सिंह ने बताया कि संस्थान के छात्रों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने इन सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाई दी है.

गोविंदपुर के आदित्य को जेइइ एडवांस में मिली सफलता :

गोविंदपुर दुदानी कॉलोनी निवासी शिक्षक गोउर दास व आशा दास के पुत्र आदित्य रंजन ने जेइइ एडवांस में सफलता पायी है. उसे एससी कोटा में 4187 रैंक आया है. वह कंप्यूटर साइंस करना चाहता है. आदित्य ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा धनबाद पब्लिक स्कूल से पास की है.

पढ़ाई में निरंतरता से मिली राशि गोयल को सफलता : :

जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा में सेंट जेवियर्स मिशन स्कूल की छात्रा राशि गोयल ने ऑल इंडिया रैंक 1902 लाकर सफलता हासिल की है. पुलिस लाइन की रहने वाली राशि ने 10वीं बोर्ड में 94.4 प्रतिशत और 12वीं बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक हासिल की है. राशि को जेइइ मेंस में 99.97 परसेंटाइल अंक हासिल किया था. राशि के पिता महेन्द्र गोयल दवा व्यवसायी हैं. जबकि मां सुनिला गोयल गृहिणी हैं. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता के साथ अपने शिक्षकों को दिया है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई में निरंतरता से ही उसे सफलता मिली है.

क्लास रूम में पढ़ाई जानेवाले टॉपिक को पहले से पढ़ लेते थे प्रभात :

दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र प्रभात लायक ने जेइइ एडवांस्ड परीक्षा में 1608 रैंक हासिल की है. प्रभात ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे राज्य में तीसरा स्थान किया था. इसी वर्ष 12वीं बोर्ड में उन्हें 93.4 प्रतिशत अंक आया था. प्रभात के पिता डॉ ओम प्रकाश लोहरा सीएमपीडीआइएल रांची में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं मां भारती लायक गृहिणी हैं. इनका परिवार अभी धनबाद कार्मिक नगर में रहता है. उन्होंने अपनी सफलता श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है. प्रभात ने बताया कि वह पढ़ाई में अलग रणनीति अपनाते थे. क्लास रूम के टॉपिक को पहले ही पढ़कर जाते थे. इससे उन्हें विषय को समझने में आसानी होती थी. पढ़ाई से ध्यान न भटके इस लिए उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट नहीं खोला है. आइआइटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग या किसी दूसरे आइआइटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version