रेल हड़ताल के 50 साल पूरे होने पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ईसीआरकेयू ने धनबाद शाखा वन में किया आयोजन
संवाददाता, धनबाद.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने बुधवार को धनबाद शाखा वन में 1974 के ऐतिहासिक रेल हड़ताल के 50 वर्ष पूरा होने पर अमर शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. संचालन सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने किया. इस दौरान एआइआरएफ जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा एवं वर्किंग कमेटी मेंबर मो. जियाउद्दीन को नई दिल्ली में गत माह आयोजित एआइआरएफ के 100वें अधिवेशन में पुनः निर्वाचित होने पर उनका स्वागत किया गया. सभा को मुख्य अतिथि जोनल सेक्रेटरी एआइआरएफ ओपी शर्मा, मो. जियाउद्दीन, केंदीय अध्यक्ष डीके पाण्डेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. इस दौरान रेल कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन तेज करने की जरूरत बतायी. इसके लिए कर्मचारियों को एकजुट रहने को कहा. श्रद्धांजलि सभा के समापन पर गत दिनों कोडरमा में रन ओवर हुए लोको पायलट पंकज कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर सहायक महामंत्री ओम प्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री सोमेंद्र दत्त, नेताजी सुभाष समेत बसंत दूबे, आरके सिंह, जेके साव, पीके सिन्हा, आईएम सिंह, एस चक्रवर्ती, सुबोध सिंह, मुकेश, सुदर्शन, अमरजीत, सीएस प्रसाद, सुजाता, रूचि, शिव जी प्रसाद, अशोक कुमार, आरएन विश्वकर्मा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है