सामूहिक दुष्कर्म में तीन गये जेल
धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड डैम में दो आदिवासी महिलाओं के साथ किये गये सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी नरकोपी निवासी बलदेव महतो, महेंद्र महतो व महरू राय को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी विमल जौंसन करकेट्टा की अदालत में पेश किया. अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल […]
धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड डैम में दो आदिवासी महिलाओं के साथ किये गये सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी नरकोपी निवासी बलदेव महतो, महेंद्र महतो व महरू राय को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी विमल जौंसन करकेट्टा की अदालत में पेश किया. अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में तोपचांची पुलिस ने कांड संख्या 110/15 दर्ज कराया.