पुलिस कस्टडी में बादल की मौत की सीआइडी जांच शुरू

धनबाद : धनबाद थाना की पुलिस हवालात में दुर्गापुर निवासी बादल चंद्र डे की मौत की जांच सीआइडी ने शुरू कर दी है. धनबाद थाना में दर्ज यूडी केस नंबर 21/2013 की जांच की जिम्मेवारी सीआइडी को मिली है. सीआइडी डीएसपी रवींद्र कुमार राय ने शुक्रवार को धनबाद थाना पहुंच कर मामले की तहकीकात की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:29 AM
धनबाद : धनबाद थाना की पुलिस हवालात में दुर्गापुर निवासी बादल चंद्र डे की मौत की जांच सीआइडी ने शुरू कर दी है. धनबाद थाना में दर्ज यूडी केस नंबर 21/2013 की जांच की जिम्मेवारी सीआइडी को मिली है.
सीआइडी डीएसपी रवींद्र कुमार राय ने शुक्रवार को धनबाद थाना पहुंच कर मामले की तहकीकात की. डीएसपी ने धनबाद के तत्कालीन थानेदार अखिलेश्वर चौबे, पहरा डय़ूटी पर तैनात कांस्टेबल सुधीर ओडी ऑफिसर आदि का बयान दर्ज किया.
घटना के समय की स्टेशन डायरी व यूडी केस से संबंधित अन्य रिकार्ड डीएसपी ने लिये. मैथन थाना से भी बादल डे की गिरफ्तारी से संबंधित स्टेशन डायरी व केस की रिकार्ड सीआइडी ने तलब की है. सीआइडी डीएसपी के साथ धनबाद सीआइडी टीम के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
मैथन में वर्ष 2013 की तीन जुलाई को हुई 26.5 लाख की लूट में पकड़े गये बादल चंद डे (48) की लाश सात जुलाई की सुबह धनबाद थाना के शौचालय में मिली. दंडाधिकारी की मौजूदगी में फंदे से बादल का शव उतारा गया. मृतक दुर्गापुर स्थित अशोक एवेन्यू इलाके बादल चंद डे (48) में रहता था.
वह दुर्गापुर स्थित स्टील निर्माता कंपनी सुपर स्मैटर प्राइवेट लिमिटेड में ड्राइवर था. लूट की रकम इसी कंपनी की थी और घटना के वक्त बादल ही कार ड्राइव कर रहा था. मैथन पुलिस ने बादल को पकड़ा था. धनबाद थाना लाकर उससे पूछताछ की जा रही थी. मजिस्ट्रेटी जांच में पुलिस को क्लीन चिट मिल चुकी है.

Next Article

Exit mobile version