सिटी बसों का मेंटेनेंस करेगा स्वराज माजदा
धनबाद: सिटी बस चलाने की कवायद शुरू हो गयी है. सोमवार को सिटी बस मेंटेनेंस का टेक्नीकल बीट खुला. जल्द ही फाइनांशियल बीट खोला जायेगा. इसके बाद स्वराज माजदा के आसनसोल के डीलर को मेंटेनेंस का काम सौंप दिया जायेगा. टेंडर कमेटी के समक्ष स्वराज माजदा के डीलर ने टेक्नीकल प्रजेंटेशन दिया. नगर आयुक्त विनोद […]
धनबाद: सिटी बस चलाने की कवायद शुरू हो गयी है. सोमवार को सिटी बस मेंटेनेंस का टेक्नीकल बीट खुला. जल्द ही फाइनांशियल बीट खोला जायेगा. इसके बाद स्वराज माजदा के आसनसोल के डीलर को मेंटेनेंस का काम सौंप दिया जायेगा. टेंडर कमेटी के समक्ष स्वराज माजदा के डीलर ने टेक्नीकल प्रजेंटेशन दिया. नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने बताया कि सिटी बस मेंटेनेंस के लिए तीन बार टेंडर निकाला गया. स्वराज माजदा के डीलर को छोड़ कर कोई टर्न-अप नहीं हुआ.
फाइनांशियल बीट की जानकारी लेने के बाद स्वराज माजदा के डीलर को मेंटेनेंस का टेंडर दे दिया जायेगा. 89 लाख से 65 सिटी बसों का मेंटेनेंस होगा. इसके बाद बस चलाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जायेगी. संभवत: टेंडर के माध्यम से बसों के परिचालन की बागडोर सौंपी जायेगी.
सफाई के लिए 29 एनजीओ ने डाले टेंडर : सफाई के लिए 29 एनजीओ ने टेंडर डाले हैं. सोमवार को टेंडर कमेटी के समक्ष टेंडर खुला. सभी एनजीओ का कंप्रेटिव चार्ट बनाया जा रहा है. इसके बाद काम आवंटन किया जायेगा. बताते चले कि बोर्ड की बैठक में प्रत्येक वार्ड में 20-20 लेबर देने संबंधी योजना पारित की गयी है. बोर्ड के निर्णय के आलोक में लेबर व ड्राइवर के लिए टेंडर निकाला गया है.