बरवाअड्डा़: क्षेत्र में चर्चित होटल व्यवसायी प्रदीप मंडल अपहरण कांड के मुख्य आरोपी रंजीत कुमार सिंह को बरवाअड्डा पुलिस रिमांड पर लेगी. सहायक अवर निरीक्षक रामाशीष सिंह एवं प्रमोद सिंह मंगलवार को छपरा की अदालत से आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बरवाअड्डा पहुंच़े उसे धनबाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस रंजीत से अपहरण के मामले में पूछताछ करेगी़ उस कांड में शामिल लोगों के नाम-पते की जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जायेगा. 16 अप्रैल 2013 को देर रात होटल से घर लौटने के क्रम में जीटी रोड़ बड़ाजमुआ के समीप प्रदीप मंडल का अपहरण कर लिया गया था़ 28 दिन तक बंधक रहने के बाद प्रदीप को मोकामा स्टेशन पर छोड़ दिया गया था़ चर्चा है कि फिरौती में मोटी रकम दी गयी थी.

