हादसा या आत्महत्या?. बरमसिया फाटक के पास मिली लाश, छात्र की ट्रेन से कटकर मौत

धनबाद: हीरापुर तेलीपाड़ा आदर्श नगर निवासी जवाहर लाल साव के 18 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार उर्फ नितेश की दो टुकड़ों में बंटी लाश मंगलवार की सुबह बरमसिया फाटक के पास से बरामद की गयी. ट्रेन से कटने के कारण उसकी मौत हुई थी. धनबाद जीआरपी इस बात का पता कर रही है कि मामला आत्महत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:43 AM
धनबाद: हीरापुर तेलीपाड़ा आदर्श नगर निवासी जवाहर लाल साव के 18 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार उर्फ नितेश की दो टुकड़ों में बंटी लाश मंगलवार की सुबह बरमसिया फाटक के पास से बरामद की गयी. ट्रेन से कटने के कारण उसकी मौत हुई थी. धनबाद जीआरपी इस बात का पता कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या दुर्घटना का. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. पिता गिरिडीह में बिस्कुट फैक्टरी में काम करते हैं.
कोलकाता जाने के लिए निकला था : नितिन सोमवार की रात अपने घर से कोलकाता के लिए निकला था. जादवपुर पॉलिटेकनिक में उसका दाखिला हो गया था. वहां रहकर पढ़ना था. इसके लिए वह कोलकाता में कमरा देखने जा रहा था. उसे शक्तिपुंज एक्सप्रेस से जाना था. लेकिन रात में ही वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया. सुबह में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी. घर वालों ने बताया कि सुबह में नितिन कोलकाता पहुंचा नहीं यह जानने के लिए लगातार उसके फोन पर कॉल किया जा रहा था. लेकिन फोन नहीं लग रहा था. इसके बाद उसे कोलकात में जिस दोस्त के पास जाना था, उसे फोन लगाया गया तो उसने बताया कि नितिन तो पहुंचा ही नहीं है. घर वाले परेशान थे. इसी दौरान मुहल्ला के ही कुछ लोगों ने बताया कि एक युवक का शव रेलवे जीआरपी को मिला है. घर वाले थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
बैग-मोबाइल गायब : नितिन की जेब से न तो किसी ट्रेन का टिकट मिला और न ही उसका बैग. यहां तक कि उसका मोबाइल भी जीआरपी के हाथ नहीं लगा है. जबकि घर वालों ने बताया कि वह सभी बैग व अन्य जरूरी सामान लेकर घर से निकला था. इससे मामला रहस्यमय लग रहा है. लेकिन पुलिस को लगता है कि मामला आत्महत्या का भी हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version