17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बुलायी पुलिस

धनबाद. धनबाद नगर निगम में डीजल की चोरी हो रही है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी ऐसा मानते हैं. उन्होंने नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह को मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ पुलिस में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. डीजल चोरी का मामला मंगलवार को निगम कार्यालय में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में […]

धनबाद. धनबाद नगर निगम में डीजल की चोरी हो रही है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी ऐसा मानते हैं. उन्होंने नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह को मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ पुलिस में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. डीजल चोरी का मामला मंगलवार को निगम कार्यालय में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उठा था. नाटकीय घटनाक्रम में मेयर ने पुलिस को भी बुला लिया था.
कैसे उठा मामला : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भौंरा के पार्षद शिव कुमार यादव ने कहा कि सफाई के लिए ट्रैक्टर नहीं जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि डीजल खत्म हो गया. पार्षद की बात सुनते ही मेयर लाल-पीला होने लगे और तुरंत बैंक मोड़ थाना में फोन कर पुलिस को बुला लिया. इस बीच पार्षदों ने मेयर से आग्रह किया कि पहले जांच करायी जाये. जांच में जो दोषी हैं, उन पर एफआइआर दर्ज करायी जाये. पुलिस के जाने के बाद मेयर ने नगर आयुक्त को आदेश दिया कि जांच कर संबंधित लोगों पर एफआइआर दर्ज करायें. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नौ मुद्दे पर चर्चा हुई. अध्यक्षता मेयर शेखर अग्रवाल ने की. बैठक में नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह, पार्षद निर्मल मुखर्जी, अशोक पाल, प्रियरंजन, विनायक गुप्ता, महावीर पासी, मौसमी कुमारी, निरंजन कुमार, शिव कुमार यादव, हुलासो देवी, नंदलाल पासवान, साहेब राम हेंब्रम उपस्थित थे.
बोले मेयर : 18 में 10 लाख जेब में
सफाई के नाम पर डीजल चोरी हो रही है. एक लीटर डीजल में ट्रैक्टर का एवरेज आधा या एक किलोमीटर कैसे हो सकता है. साफ है कि सफाई के नाम पर जो 18 लाख रुपया प्रति माह डीजल पर खर्च होता है, इसमें दस लाख रुपया लोगों की जेब में जा रहा है.
नगर आयुक्त ने कहा : लॉग बुक से ट्रिप तक की होगी जांच
मेयर के आदेश पर जांच की जा रही है. लॉग बुक से लेकर ट्रिप तक की जांच की जायेगी. जांच रिपोर्ट मेयर को सौंपी जायेगी. मेयर के आदेश पर एफआइआर दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें