9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा प्रबंधन टीम को ट्रेंड करें : डीसी

धनबाद. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने आपदा से निबटने के लिए जिला स्तर पर टीम को ट्रेंड रखने को कहा है. ताकि किसी तरह का आपदा होने पर यह टीम तत्काल कार्रवाई कर सके. इसमें सीआरपीएफ की भी सहायता ली जायेगी. गुरुवार को समाहरणालय में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में डीसी ने कहा कि […]

धनबाद. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने आपदा से निबटने के लिए जिला स्तर पर टीम को ट्रेंड रखने को कहा है. ताकि किसी तरह का आपदा होने पर यह टीम तत्काल कार्रवाई कर सके. इसमें सीआरपीएफ की भी सहायता ली जायेगी. गुरुवार को समाहरणालय में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में डीसी ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम को बिंदु मान कर स्वयं सेवकों, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड, अग्निशमन दस्ता, पुलिस बल एवं उससे जुड़े सभी लोगों की एक टीम बना कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाये.

आपदा प्रबंधन के लिए कम्युनिकेशन प्लान के साथ-साथ अंतर विभागीय समन्वय आवश्यक है. धनबाद, झरिया एवं सिंदरी में अवस्थित अग्निशमन दस्ता को सुदृढ़ किया जायेगा. पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को भी आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक किट उपलब्ध कराया जायेगा. फायर फाइटिंग सामानों के लिए सरकार को अनुरोध पत्र भेजा जायेगा.

कोयला कंपनी भी रहें तैयार : बैठक में इसीएल के प्रतिनिधियों को बताया गया कि एनएच टू के काफी करीब भूमिगत आग है. इस पर नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठायें. डीजीएमएस से भी इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया गया. कोयला कंपनियों को भी आपदा से निबटने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया. खदानों में आपदा प्रबंधन की 24 घंटे तैयारी रखने के लिए कहा गया. बैठक में डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, एसी बीके राय सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें