धनबादः उत्तरी छोटानागपुर का कमिश्नर बता धनबाद एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव को फोन कर छह लाख रुपये की मांग की गयी. बैंक खाता नंबर बता कर राशि आरटीजीएस करने को कहा गया है. एसडीएम ने इस संबंध में धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. एफआइआर दर्ज की जा रही है.
क्या है मामला : एसडीएम गुरुवार को डीसी के साथ बैठक में थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर 8102393653 से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग का कमिश्नर बताते हुए कहा कि विजय कुमार के इंड्सइंड बैंक के खाता नंबर 10002513708 में छह लाख रुपये आरटीजीएस करो. एसडीएम ने छानबीन की तो पता चला कि जिस फोन से कॉल आया था वह कमिश्नर का नहीं है.
पुलिस छानबीन में पता चला है कि इंड्सइंड का खाता विजय कुमार के नाम है जिसका पता बिहार के आरा टाउन अनाइठ छोटी लाइन है. धनबाद थाना की पुलिस ने आरा पुलिस से संपर्क कर खाता धारक के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है. एसडीएम ने मामले की जानकारी फोन से डीसी व एसपी से को भी दी. धनबाद में अधिकारियों को चकमा देकर रकम ऐंठने की यह पहली घटना है. रांची, जमशेदपुर समेत अन्य जगहों पर वरीय अधिकारियों का धौंस जमा अगल-अलग मोबाइल नंबर में हजारों रुपये के रिचार्ज कराये जा चुके हैं. एसपी ने बताया कि जिस मोबाइल से फोन आया था, उसका कॉल डिटेल निकाला जा रहा है.