गोंदूडीह में हिंसक टकराव टला

केंदुआ. कुसुंडा के गोंदूडीह स्थित एएमआर आउटसोर्सिग उत्खनन स्थल में वर्चस्व को ले दो गुट बुधवार को आमने-सामने हो गये. लेकिन गोंदूडीह ओपी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद टकराव की स्थिति टल गयी. एक तरफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत वार्ड 13 की पार्षद करमी देवी सैकड़ों समर्थकों के साथ नियोजन की मांग को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:52 AM
केंदुआ. कुसुंडा के गोंदूडीह स्थित एएमआर आउटसोर्सिग उत्खनन स्थल में वर्चस्व को ले दो गुट बुधवार को आमने-सामने हो गये. लेकिन गोंदूडीह ओपी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद टकराव की स्थिति टल गयी.

एक तरफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत वार्ड 13 की पार्षद करमी देवी सैकड़ों समर्थकों के साथ नियोजन की मांग को लेकर गोंदूडीह स्थित एएमआर आउटसोर्सिग कंपनी के उत्खनन स्थल पहुंच ओबी डंपिंग मार्ग पर बैठ कर सड़क अवरुद्ध कर दिया.

दूसरी तरफ काम बंद कराने के विरोध में कंपनी समर्थक भी सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडे से लैस हो तैनात थे, उनका नेतृत्व पूर्व वार्ड पार्षद संजय यादव कर रहे थे. दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ समर्थकों ने जम कर नारेबाजी की व टकराने का प्रयास किया. लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल के रहने के कारण टकराव टल गया. पुलिस प्रयास से कंपनी के सहायक प्रबंधक संतोष सिंह के साथ वार्ड 13 पार्षद करमी देवी की वार्ता हुई, लेकिन वह विफल रही.

Next Article

Exit mobile version