मामले का त्वरित निष्पादन करते हुए एमडी ने विभागीय अधिकारियों से जब जांच करायी तो पाया कि उनके पड़ोसी उर्मिला सिंह पति राम जन्म सिंह, मौजा सरायढेला ने वास्तव में आशीष प्रसाद सिंह की भूमि को दो ओर से लगभग नौ फीट का अतिक्रमण करके निर्माण करा लिया है.
जांच टीम की रिपोर्ट पर एमडी ने उक्त अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया. बुधवार को माडा की टीम स्थल पहुंच कर राम जन्म सिंह को समझाया कि वह संबंधित अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन की मदद से जबरन हटा दिया जायेगा तथा खर्च उन पर चार्ज किया जायेगा. अतिक्रमण करने वाले पड़ोसी ने मामले को स्वत: संज्ञान में लेकर एक हिस्से में रास्ते पर किया गया अतिक्रमण हटा लिया गया है. शेष अतिक्रमण भी जल्द हटवा देने का वादा किया है.