पैक्स प्रबंधक ने किया सरेंडर, जेल गया
धनबाद: जोड़ाफटक-धोखरा रिंग रोड भू-अजर्न मुआवजा घोटाला के नामजद अभियुक्त जोड़ापोखर पैक्स धनसार के प्रबंधक अनूप कुमार महतो ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया. पैक्स प्रबंधक अनूप महतो को पहले ही पद से निलंबित कया जा चुका है.... पुलिस दबिश के कारण […]
पुलिस दबिश के कारण अनूप को सरेंडर करना पड़ा. बैंक मोड़ इंस्पेक्टर-सह-कांड के अनुसंधानकर्ता मो. अलीमुद्दीन लगातार अनूप के घर पर दबिश दे रहे थे. पैक्स के चेयरमैन-सह-अनूप के पिता सखिचंद महतो को पुलिस पिछले दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इधर, अनुसंधानकर्ता की अरजी पर कोर्ट ने मुआवजा घोटाले के आरोपी जेल में बंद तीनों किंगपिन आलोक बरियार (पतराकुल्ही) बिपिन राव (गजुआटांड़) व अनिल सिन्हा (कोलाकुसमा) को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है. पुलिस गुरुवार को कारा से तीनों को रिमांड पर लेगी. मामले में संजय महतो (भेलाटांड़) व अनिल महतो (मनईटांड़) भी जेल में बंद है. अनिल को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी थी जबकि संजय ने सरेंडर किया था. मुआवजा घोटाला से संबंधित मामला विगत 23 जून को धनसार थाना में दर्ज किया गया है. इसमें अधिकारी व कर्मचारी समेत दो दर्जन से अधिक लोग नामजद हैं.
