Dhanbad News:मेगा नेत्र जांच शिविर में 510 लोगों की हुई जांच
Dhanbad News: लायंस रघुनाथ खरकिया मेमोरियल नेत्र अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क मेगा नेत्र जांच शिविर में 510 लोगों की जांच की गयी.
Dhanbad News: चिरकुंडा के उद्योगपति व समाजसेवी रघुनाथ खरकिया की 53वीं पुण्यतिथि पर लायंस क्लब ने रघुनाथ खरकिया मेमोरियल नेत्र अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क मेगा नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया. शिविर का उद्घाटन उद्योगपति व मैथन सिरामिक लि के मालिक जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने किया. इस दौरान 510 लोगों की नेत्र जांच की गयी. इसमें 84 मोतियाबिंद के मरीज चिह्नित किये गये, जिनका मुफ्त ऑपरेशन अस्पताल में किया जायेगा. 330 लोगों को दवा दी गयी. 192 लोगों के चश्मे का पावर जांच किया गया. शिविर में डॉ शांतनु देव, डॉ सूर्यकांत, पीयूष राय, एसएस दास, नीलांजल चंद्रा, पी मुखर्जी, मुस्लिम अंसारी, संतोष गोराई, अरूप भट्टाचार्य, संदीप मंडल, कौशिक शास्त्री, बबीता राखा, श्रुति देवी, श्रीकांत बनर्जी, मीनू, राकेश की टीम शिविर आयोजन में सक्रिय रहा. मौके पर बिनोद अग्रवाल, कृष्णलाल रुंगटा, अजय शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, भगवती रुंगटा, ललिता अग्रवाल, सरिता खरकिया, रेखा खरकिया, रितिका अग्रवाल, उषा जिंदल, दिनेश अग्रवाल, सुनील गाडयान, सत्यनारायण चौधरी, निरंजन अग्रवाल, अमर राजपुरिया, पवन गाडयान, संजय शर्मा, संदीप अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है