पूजन सामग्री में भी महंगाई की मार
धनबाद: नवरात्रा को लेकर पूजन सामग्री व फल-फूल की डिमांड बढ़ गयी है. शुक्रवार को पूजन सामग्री दुकानों में खचाखच भीड़ रही. महंगाई का असर पूजन सामग्री पर भी पड़ा है. पिछले साल से 20-30 प्रतिशत तक उछाल है. हालांकि भक्तों के उत्साह के आगे महंगाई बौनी बन गयी है. धूप-दीप व घी में भारी […]
धनबाद: नवरात्रा को लेकर पूजन सामग्री व फल-फूल की डिमांड बढ़ गयी है. शुक्रवार को पूजन सामग्री दुकानों में खचाखच भीड़ रही. महंगाई का असर पूजन सामग्री पर भी पड़ा है. पिछले साल से 20-30 प्रतिशत तक उछाल है.
हालांकि भक्तों के उत्साह के आगे महंगाई बौनी बन गयी है. धूप-दीप व घी में भारी उछाल है. फलों में भी गरमाहट है. फूलों में तेजी है. कारोबारियों की मानें तो महंगाई के बावजूद आस्था में कमी नहीं आयी है. क्वांटिटी में थोड़ी कमी आयी है. पाव की जगह लोग ग्राम में पूजन सामान खरीद रहे हैं.
डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टिग चार्ज महंगा हो गया है. पूजन सामग्री (40 किलो) की पेटी 150 रुपये में बनारस से आती थी. आज 300-400 रुपया लग रहा है. इसी तरह दिल्ली, पटना का भी ट्रांसपोर्टिग चार्ज महंगा हो गया है. ट्रांसपोर्टिग चार्ज महंगा होने के कारण पूजन सामग्री के दामों में तेजी आयी है.
पूजन सामग्री की कीमत
आइटम 2012(रु/किलो) 2013(रु/किलो)
घी(भवानी) 340 370
काला तील 100 140
कलश 31 (पीस) 51(पीस)
कसैली 210 260
मधु 26 (50 ग्राम) 30 (50 ग्राम)
काजू 480 550
बादाम 580 640
किशमिश 160 200
प्लास्टिक माला 25 40
चुनरी 40 (छोटा) 60 (छोटा)
धूप 60 80