गोयल और तायल के 30 ठिकानों पर छापे
धनबाद: आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिले के कोयला व्यवसायी गोयल और तायल बंधुओं के जिले और बाहर के तीस से अधिक ठिकानों पर छापामारी की. कार्रवाई देर रात कर जारी थी. शाम तक 35 लाख नगद मिले, तीन लॉकर और एक दर्जन से अधिक बैंक खाता का पता चला था. विभाग को […]
धनबाद: आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिले के कोयला व्यवसायी गोयल और तायल बंधुओं के जिले और बाहर के तीस से अधिक ठिकानों पर छापामारी की.
कार्रवाई देर रात कर जारी थी. शाम तक 35 लाख नगद मिले, तीन लॉकर और एक दर्जन से अधिक बैंक खाता का पता चला था. विभाग को करोड़ों रुपये की करवंचना के खुलासे की उम्मीद है. अपर आयकर निदेशक (रांची) संदीप राज एवं उप निदेशक (अन्वेषण) धनबाद राजीव कुमार के नेतृत्व में धनबाद में कुल 25 ठिकानों पर सुबह नौ बजे के करीब छापामारी सह सर्वे का काम शुरू हुआ. दिल्ली, कोलकाता, बोकारो में भी पांच ठिकानों पर छापामारी अभियान चल रहा है. जबकि चेन्नई, बेंगलुरु में सर्वे किया जा रहा है.
कहां -कहां कारोबार
गोयल बंधुओं का धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड में मेट्रो हार्ड कोक एवं डायनिमिक हार्ड कोक तथा राजगंज में गोयल फ्लावर मिल है. कृषि बाजार में गोयल एजेंसी के नाम से किराना का थोक कारोबार है. झरिया में किराना का बड़ा प्रतिष्ठान. उर्मिला टावर बैंक मोड़ में दवा का थोक कारोबार है. यमुना नगर दिल्ली में फ्लश डोर (दरवाजा की) फैक्टरी है. बेंगलुरु में पेपर मिल है. रायपुर में लकड़ी एवं कोयला का कारोबार है. परिवार का पहले किराना का कारोबार था. हाल के कुछ वर्षो में युवा पीढ़ी ने दूसरे व्यवसाय में हाथ आजमाया. अच्छी सफलता भी मिली. इनके पार्टनर सूरजभान तायल का राणी सती हार्ड कोक है. फ्लावर मिल में दोनों साङोदार हैं.
कागजी कंपनी के नाम पर राशि निवेश
जांच पड़ताल के दौरान मिले कागजात से यह पता चला है कि कोलकाता की कुछ कागजी कंपनियां, जिनके रिटर्न में घाटा दिखाया गया है, के नाम से भी गोयल बंधुओं की कंपनी में करोड़ों रुपये का निवेश हुआ है. ऐसी कंपनियों के कागजात भी खंगाले जा रहे हैं.
कोल लिंकेज से भी जुड़ा मामला
गोयल बंधुओं के हार्ड कोक को मिले कोल लिंकेज की भी जांच चल रही है. यानी लिंकेज से खरीदा गया कोयला किसे और कितने में बेचा गया का पता लगाया जा रहा है.