दीपक कुमार दीपू व अजय नारायण लाल के बीच तनातनी, बीच-बचाव के बाद मामला शांत
धनबाद : अग्रसेन भवन पुराना बाजार में गुरुवार को जिला चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक में जम कर हंगामा हुआ. सिंदरी चेंबर सचिव दीपक कुमार दीपू व पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल आपस में भिड़ गये. बीच-बचाव के बाद अजय नारायण लाल ने सार्वजनिक रुप से अपनी गलती स्वीकार की. इसके बाद मामला […]
धनबाद : अग्रसेन भवन पुराना बाजार में गुरुवार को जिला चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक में जम कर हंगामा हुआ. सिंदरी चेंबर सचिव दीपक कुमार दीपू व पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल आपस में भिड़ गये. बीच-बचाव के बाद अजय नारायण लाल ने सार्वजनिक रुप से अपनी गलती स्वीकार की.
इसके बाद मामला शांत हो गया. हुआ यूं कि कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी. सभी पदाधिकारियों को अपनी बात रखने के लिए दो मिनट का समय दिया गया. साथ ही यह भी हिदायत दी गयी कि कोई भी सदस्य किसी पर आरोप नहीं लगायेगा और ना ही कोई प्रतिकारकरेगा. सिंदरी चेंबर सचिव दीपक कुमार दीपू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कई सदस्यों का जिला चेंबर की बैठक में चार साल तक चेहरा नहीं दिखा और चुनाव लड़ना चाहते हैं. सिंदरी में अलग संगठन खड़ा करने में धनबाद के कुछ चेंबर पदाधिकारी की अहम भूमिका रही थी. वैसे सदस्य ही चुनाव में अपनी उम्मीदवारी कर सकेंगे जिनकी 70 प्रतिशत उपस्थिति होगी.
धन्यवाद ज्ञापन के लिए पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल को बुलाया गया. अजय नारायण लाल ने चार साल से जिला चेंबर की बैठक में क्यों नहीं आ रहे हैं इसके बारे में बताना शुरू किया. दीपक कुमार दीपू ने कहा कि धन्यवाद ज्ञापन करने आये हैं. अपनी बातें मत रखे. इसके बाद वह खड़े हो गये और विरोध जताना शुरू कर दिया. हो-हंगामा के साथ तनातनी शुरू हो गयी. दीपक कुमार दीपू के साथ भौंरा चेंबर अध्यक्ष रितेश कुमार व अन्य चेंबर पदाधिकारी बैठक छोड़ कर चलते बने. जिला महासचिव राजेश गुप्ता ने सभी को मना कर वापस लाया.
23 को आम सभा, सर्वसम्मति नहीं बनने पर होगा चुनाव: जिला चेंबर कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता प्रभारी अध्यक्ष बुवन राव ने किया. सर्वसम्मति से 23 जुलाई को आम सभा बुलाने का निर्णय लिया गया. 23 की आम सभा में नयी कार्यकारिणी पर मुहर लगाया जायेगा. अगर सर्वसम्मति से अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष का फैसला नहीं होगा तो बैलेट पेपर पर चुनाव होगा. आम सभा में सभी चेंबरों को आमंत्रित किया गया है. अगर बैलेट पेपर पर चुनाव होगा तो वैसे सदस्य ही वोटिंग कर पायेंगे जिनका नो डय़ूज नहीं होगा.
नयी कार्यकारिणी तय करेगी संशोधन विधेयक: कार्यकारिणी के कई सदस्यों ने बॉयलॉज संशोधन का विरोध किया और आम सभा बुलाने की बात कही. हरि मंदिर रोड चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि टर्म पूरा हो गया है. बॉयलॉज में संशोधन नहीं हो सकता है. नयी कार्यकारिणी के पदभार लेने के बाद ही बॉयलॉज संशोधन विधेयक लाया जा सकता है. आम सभा में नयी कार्यकारिणी का गठन कर संविधान संशोधन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. कई सदस्यों ने समर्थन किया.
ये थे उपस्थित: प्रभारी अध्यक्ष बुवन राव, महासचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश दुदानी, चेतन गोयनका, सुरेंद्र अरोड़ा, प्रभात सुरोलिया, अजय नारायण लाल, मो सोहराब,अशोक साव, सुरेश अग्रवाल, दिनेश हेलीवाल, उमेश हेलीवाल, सम्राट चौधरी, दिनेश मंडल, अशोक भट्टाचार्या, उदय प्रताप सिंह, विशाल रस्तोगी, ललन मिश्र, रितेश गुप्ता, दीपक कुमार दीपू, शेखर शर्मा, अशोक अग्रवाल, राज सिन्हा समेत अन्य.