श्रावणी मेला : रेल पुलिस की तैयारी शुरू

धनबाद : रेल पुलिस ने श्रवणी मेला को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. एसआरपी असीम विक्रांत मिंज देवघर जाने वाले कांवरियों को जसीडीह समेत अन्य स्टेशन व ट्रेनों में किसी तरह की परेशानी व अपराधियों का सामना नहीं करना पड़े, इस दिशा में थानेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. शुक्रवार को क्राइम मीटिंग में एसआरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:50 AM
धनबाद : रेल पुलिस ने श्रवणी मेला को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. एसआरपी असीम विक्रांत मिंज देवघर जाने वाले कांवरियों को जसीडीह समेत अन्य स्टेशन व ट्रेनों में किसी तरह की परेशानी व अपराधियों का सामना नहीं करना पड़े, इस दिशा में थानेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. शुक्रवार को क्राइम मीटिंग में एसआरपी ने जसीडीह समेत अन्य स्टेशनों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात करने, जेबकतरों व नशाखुरानों पर निगरानी रखने को कहा गया है.
स्टेशन व ट्रेनों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, नशाखुरानों व जेबकतरों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा गया है. लंबित वारंट, कुर्की व कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा गया है. फरार वारंटी व कांड में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएसपी व इंस्पेक्टरों के अलावा सभी थानेदार मौजूद थे.
चोरी के सिगनल यंत्र के साथ गिरफ्तार: आरपीएफ ने सिजुआ के समीप से सिग्नल लाइट समेत यंत्र चोरी करने वाले संतोष कुमार भुईयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अंगारपथरा निवासी संतोष ने एक सप्ताह पहले सिगनल से समान चुराये थे.

Next Article

Exit mobile version