धनबाद पब्लिक स्कूल में संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता
धनबाद. मौजूदा दौर में देश के राष्ट्रभाषा की जननी संस्कृत भाषा को उपेक्षा से उबारने के उद्देश्य से धनबाद पब्लिक स्कूल में संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. देववाणी श्लोक के आह्वान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मौके पर हर ओर देवतुल्य वाणी गूंज रही थी. प्रतियोगिता में छात्र-छात्रओं ने बड़े उत्साह के […]
धनबाद. मौजूदा दौर में देश के राष्ट्रभाषा की जननी संस्कृत भाषा को उपेक्षा से उबारने के उद्देश्य से धनबाद पब्लिक स्कूल में संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. देववाणी श्लोक के आह्वान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मौके पर हर ओर देवतुल्य वाणी गूंज रही थी. प्रतियोगिता में छात्र-छात्रओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. कक्षा नवम व दसम के छात्र-छात्राओं ने वेद, पुराण, उपनिषद, रामायण, महाभारत तथा स्त्रोत का विषय चुना तथा अपने श्लोक द्वारा उसे व्याख्यातित किया.
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए संस्कृत भाषा की प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया.