सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें : राज
धनबाद: सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. परिवार नियोजन के कई फायदे हैं. सरकार लाभुकों को राशि भी भुगतान करती है. उक्त बातें विधायक राज सिन्हा ने जिले में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा के उद्घाटन के दौरान सदर अस्पताल प्रांगण में कही. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन अपना कर हम जीवन सुखी बना सकते हैं. जनसंख्या […]
धनबाद: सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. परिवार नियोजन के कई फायदे हैं. सरकार लाभुकों को राशि भी भुगतान करती है. उक्त बातें विधायक राज सिन्हा ने जिले में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा के उद्घाटन के दौरान सदर अस्पताल प्रांगण में कही. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन अपना कर हम जीवन सुखी बना सकते हैं.
जनसंख्या तेजी से फैल रही है, अभी से नहीं जागरूक हुए तो विश्व का संतुलन बिगड़ सकता है. सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा ने कहा यह मेला 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा. परिवार नियोजन के तहत नसबंदी, बंध्याकरण सभी सीएचसी में कराये जा रहे हैं.
इससे पहले सुबह नौ बजे जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार के नेतृत्व में सहियाओं की रैली निकली. रैली में छोटा परिवार सुखी परिवार..आदि के नारे लगाये गये. रैली सदर सीएसची से सिविल सजर्न कार्यालय तक पहुंची. इस दौरान परिवार नियोजन को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया. मौके पर एसीएमओ डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ सुधा सिंह, रवींद्र कुमार सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
बरसात में नहीं आते हैं लोग
पिछले वर्ष के पखवारा में विभाग लक्ष्य से काफी दूर रहा था. विभाग को महज दस प्रतिशत ही लक्ष्य प्राप्त हो पाया था. हर बार बरसात में पखवारा शुरू करने का कारण कम ही लोग परिवार नियोजन के लिए आते हैं. बरसात शुरू होने से किसान खेती में लग जाते हैं. इसके तीन महीने तक किसान इसमें लगे रहते हैं. पहले दिन बाघमारा से एक परिवार नियोजन की सूचना मिली है.