धनबाद/ केंदुआ: गोधर में आउटसोर्सिंग कंपनी में लोडिंग कार्य दिलाने की मांग को ले कर असंगठित कोयला मजदूरों ने शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. एसडीओ के लोडिंग में रोस्टर सिस्टम लागू कराने के आश्वासन पर मजदूर लौटे. हालांकि इस मुद्दे पर हुई त्रिपक्षीय वार्ता विफल रही.
कुसुंडा कोलियरी 14 नंबर कोल डंप में लोडिंग की मांग को ले कर असंगठित मजदूरों का एक गुट अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मजदूर थे. मजदूरों ने कहा कि वे लोग वहां दो दशक से लोडिंग का काम रहे थे. वहां पोखरिया खदान बंद होने के बाद गोधर 26 नंबर चले गये थे. वहां भी उत्पादन नहीं के बराबर हो रहा है. इसलिए लोडिंग का काम नहीं मिल रहा है. गोधर 14 नंबर में आउटर्सोसिंग कंपनी साकार मास को काम मिला है.
इसलिए वहां लोडिंग का काम उन लोगों को मिलना चाहिए. मजदूरों का नेतृत्व सुधीर कुमार, माणिक चंद्र ढारी कर रहे थे. गोधर 14 नंबर में लोकल ट्रांसपोर्टर एवं मजदूरों का एक दूसरा गुट भी है जो लोडिंग का काम दूसरे मजदूरों को नहीं करने देना चाहता.