ननि ने मुहल्लों में शुरू की सफाई
धनबाद . नगर निगम ने शनिवार से हर मुहल्ले में गंदगी की सफाई के लिए नयी व्यवस्था शुरू कर दी है. पहले दिन वार्ड नंबर 23 से 33 तक और 50 से 55 तक सफाई शुरू हुई. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि अगले सप्ताह व्यवस्था दुरुस्त होने की संभावना है. अब हर मुहल्ले में […]
धनबाद . नगर निगम ने शनिवार से हर मुहल्ले में गंदगी की सफाई के लिए नयी व्यवस्था शुरू कर दी है. पहले दिन वार्ड नंबर 23 से 33 तक और 50 से 55 तक सफाई शुरू हुई. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि अगले सप्ताह व्यवस्था दुरुस्त होने की संभावना है. अब हर मुहल्ले में पर्याप्त ट्रैक्टर एवं मजदूर जायेंगे.
दबी फाइल निकलवायी : इधर कई योजनाओं की फाइल गुम रहने पर मेयर संबंधित कर्मचारियों की जम कर क्लास ली. मेयर ने बताया कि 2004 की योजना की फाइल इन लोगों ने दबा कर रख दी थी. कई लोग तो रिटायर भी कर चुके हैं. अभी तक कोई हिसाब-किताब नहीं है. अब तक कौन सी योजना में कितनी पूर्ण हुई कितने रुपये आये तथा कितने किस मद में खर्च हुए, एकाउंटेंट को इसकी जानकारी देने को कहा गया है.