सात माह की बेटी को पटक कर मार डाला

जोड़ापोखर: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के रॉयल स्कूल जोड़ापोखर स्थित सोखाकुल्ही में शुक्रवार की रात पारिवारिक विवाद में मां रेशमा कालिंदी के पास रह रही सात माह की बच्ची खुशी को उसके पिता पिंटू अंसारी ने सड़क पर पटक कर मार डाला. छह माह पूर्व से ही रेशमा अपने पति से अलग रह रही है. प्रताड़ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 10:22 AM
जोड़ापोखर: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के रॉयल स्कूल जोड़ापोखर स्थित सोखाकुल्ही में शुक्रवार की रात पारिवारिक विवाद में मां रेशमा कालिंदी के पास रह रही सात माह की बच्ची खुशी को उसके पिता पिंटू अंसारी ने सड़क पर पटक कर मार डाला. छह माह पूर्व से ही रेशमा अपने पति से अलग रह रही है.

प्रताड़ना में पति पहले भी जेल जा चुका है. रेशमा के बयान पर जोड़ापोखर थाना में पति हर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को बच्ची का शव जब्त को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. थानेदार एसएन साहू ने कहा कि पिंटू अंसारी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए पूरनाडीह में छापामारी की, लेकिन वह फरार हो गया.

क्या है मामला : पीड़िता रेशमा के अनुसार पति टेंपो चालक पिंटू अंसारी, जोड़ापोखर पूरनाडीह शिवमंदिर के पास रहता है. बीती रात 10.30 बजे पिंटू उसके घर आया और उसे अपने साथ ले जाना चाहा. रेशमा के विरोध करने पर उसने बच्ची को उठा कर बाहर निकल गया. उसके पीछे भाग कर जब तक वह पहुंचती, पति ने बच्ची को सड़क पर पटक दिया और भाग गया. पीड़िता अपनी बच्ची को उठा कर धनबाद पीएमसीएच ले गयी. लेकिन, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तब वह जोड़ापोखर थाना पहुंची. उसके बाद पति के खिलाफ हत्या की लिखित शिकायत की. पुलिस ने कांड संख्या 236/15,धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
हुआ था प्रेम विवाह
रेशमा ने बताया कि पिंटू अंसारी से 2010 में उसका प्रेम विवाह किया. एक साल बाद ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे तो जोड़ापोखर थाना में शिकायत की थी. उस मामले में पति जेल भी जा चुका है. फिलहाल रेशमा रॉयल स्कूल के पास अपनी दादी छुन्नू व दादा नुनू राउत के पास रहती है. रेशमा के माता-पिता नहीं हैं. दादा-दादी ने पाल-पोश कर बड़ा किया.

Next Article

Exit mobile version