वेतन समझौता के खिलाफ धरना

धनबाद: इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. मांग है महंगाई, भ्रष्टाचार व गैर बराबरी बढ़ाने वाला सातवां वेतन आयोग को वापस लिया जाये. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की इस बढ़ोतरी से बाजार में महंगाई बढ़ जायेगी. महंगाई तो सभी के लिए बढ़ेगी लेकिन सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 9:42 AM

धनबाद: इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. मांग है महंगाई, भ्रष्टाचार व गैर बराबरी बढ़ाने वाला सातवां वेतन आयोग को वापस लिया जाये. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की इस बढ़ोतरी से बाजार में महंगाई बढ़ जायेगी.

महंगाई तो सभी के लिए बढ़ेगी लेकिन सिर्फ सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ेगा. हाल में महंगाई भत्ता 80 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया गया.भारत के सभी लोग चाहते है की उन्हें घंटा आधारित काम एवं महीना आधारित तनख्वाह मिले. धरना में मुख्य रुप से अंजली, जय किशन, किरण देवी, संजय सिन्हा, रतन चंद्र मानव, उमेश ऋषि, अजरुन पांडेय, बीके शर्मा, श्यामल मजूमदार, कृष्ण लाल, सत्य प्रकाश मानव, चुन्ना यादव व अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version