गुरुराम दास सरोवर नाते सब उतरे पाप कमाते

धनबाद: मटकुरिया स्थित गुरुद्वारा में शनिवार को कीर्तन मुकाबला का आयोजन किया गया. मुकाबला माता गुजरी जत्था की ओर से गुरुराम दास जी के पावन प्रकाश उत्सव पर किया गया. इसमें बिहार, झारखंड एवं बंगाल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मुकाबला तीन ग्रुप में हुआ. पहले ग्रुप में केजी वन एवं टू, दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 9:43 AM

धनबाद: मटकुरिया स्थित गुरुद्वारा में शनिवार को कीर्तन मुकाबला का आयोजन किया गया. मुकाबला माता गुजरी जत्था की ओर से गुरुराम दास जी के पावन प्रकाश उत्सव पर किया गया. इसमें बिहार, झारखंड एवं बंगाल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मुकाबला तीन ग्रुप में हुआ. पहले ग्रुप में केजी वन एवं टू, दूसरे ग्रुप में पहली-तीसरी कक्षा एवं तीसरे ग्रुप में चौथी-छठी कक्षा के बच्चे शामिल हुए.

मुकाबले में करीब 30 बच्चों ने गुरुराम दास सरोवर नाते, सब उतरे पाप कमाते.. एवं धन धन गुरुराम दास जिन श्रेया दिने सवांरयां आदि कीर्तनों से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु महाराज जी के आगे अरदास के साथ हुआ. कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका में जसवीर कौर, इंद्रजीत कौर, स्वर्ण कौर व मनमोहन कौर थीं. कार्यक्रम में डॉ रॉकी, रविप्रीत सिंह, अमृत सिंह, गुरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, सतपाल सिंह ब्रोका का अहम योगदान रहा.

परिणाम की घोषणा आज : गुरजीत सिंह ने बताया रविवार को बड़ा गुरुद्वारा में मुकाबला होगा. इसमें दो ग्रुपों में बच्चे हिस्सा लेंगे. पहले ग्रुप में सातवीं-नौवीं एवं दूसरे ग्रुप में दसवीं-बारहवीं कक्षा के बच्चे होंगे.प्रतियोगिता सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी. वहीं शाम को छह-नौ बजे के बीच विशेष दीवान सजाया जायेगा. इस दौरान लंगर का आयोजन किया जायेगा और प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित होने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version