profilePicture

कुरमीडीह गोधर में बना गोफ

केंदुआ. कुरमीडीह गोधर एनएच-32 से लगभग 30 फीट की दूरी पर रविवार की सुबह 7 बजे तेज आवाज के साथ 10 फीट का गोफ बन गया. यहां से काफी मात्र में गैस निकलने लगी. मौके पर केंदुआडीह थानेदार नवीन प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे और प्रभावित सोमारी देवी, अमृत महतो, तिलक राजा का घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 1:48 AM

केंदुआ. कुरमीडीह गोधर एनएच-32 से लगभग 30 फीट की दूरी पर रविवार की सुबह 7 बजे तेज आवाज के साथ 10 फीट का गोफ बन गया. यहां से काफी मात्र में गैस निकलने लगी. मौके पर केंदुआडीह थानेदार नवीन प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे और प्रभावित सोमारी देवी, अमृत महतो, तिलक राजा का घर स्थानीय लोगों के सहयोग से खाली करवाया. घटनास्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये और विस्थापितों की सुरक्षा को ले बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलने पर बीसीसीएल गोधर कोलियरी के सीनियर मैनेजर (इएंडएम) जीजी दुबे, सेफ्टी ऑफिसर आर गांधी व एके सिन्हा, मैनेजर एन राय ने डोजरिंग करा गोफ की भराई करवा दी. भू-धंसान से धनबाद-बोकारो एनएच 32 मार्ग को खतरा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version