जांच को पहुंचीं स्वास्थ्य निदेशक
धनबाद : सीएस कार्यालय में मेडिकल सर्टिफिकेट में पैसे लेने, आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने व नर्सो के ट्रांसफर में पैसे लेने जैसे मामले की जांच करने रांची से निदेशक स्वास्थ्य डॉ मंजू झा सोमवार को धनबाद पहुंची. डॉ झा ने कई गवाहों के बयान लिये. हस्ताक्षर करवाये. संबंधित कागजात अपने साथ ले गयीं. […]
धनबाद : सीएस कार्यालय में मेडिकल सर्टिफिकेट में पैसे लेने, आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने व नर्सो के ट्रांसफर में पैसे लेने जैसे मामले की जांच करने रांची से निदेशक स्वास्थ्य डॉ मंजू झा सोमवार को धनबाद पहुंची. डॉ झा ने कई गवाहों के बयान लिये. हस्ताक्षर करवाये. संबंधित कागजात अपने साथ ले गयीं. दिन भर जांच की प्रक्रिया चली. सहयोग के लिए सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा मौजूद थे.